World cup se 3 player bahar
• वर्ल्ड कप से बाहर करना पड़ेगा इन खिलाड़ियों को नहीं तो हम वर्ल्ड कप हार जायेंगे ?
आईएल में तो सबको बहुत मजा आता है ये मैं जानता हूं लेकिन ये जानने के बाद कि बस एक ही महीना बचा है वर्ल्ड कप शुरू होने में आपको रातों को नींद आ जाती है क्या दिल पर हाथ रख के बताना क्या हमारी टीम वर्ल्ड कप के लिए रेडी है क्या लगता है आपको ये वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम से नॉकआउट मैच जीत लेगी सोशल मीडिया पर तो लोगों को ऐसा नहीं लगता है इसलिए कई लोगों ने तो कहा है कि बीसीसीआई को अपनी पावर का यूज करके वर्ल्ड कप शिफ्ट कर देना चाहिए
क्योंकि फिलहाल कुछ खिलाड़ी तो वर्ल्ड कप जाने लायक है ही नहीं नाम उनका इतना बड़ा है कि उनको ले जाना पड़ेगा कौन से हैं ये बड़े खिलाड़ी और क्या इनको ड्रॉप कर देना चाहिए अगर कर दिया तो क्या हम वर्ल्ड कप जीत पाएंगे यही चीज आज हम लोग डिस्कस करेंगे और साथ ही आपको बताएंगे
• पहला नाम : हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट में पहला नाम है हार्दिक पंड्या का हार्दिक भैया जब-जब अपना सोशल मीडिया चेक करते होंगे तब तब उन्हें एहसास होता होगा कि अच्छा खासा हम लोग पुराने जमाने में नंगे पुंगे गुफा में रहते थे पत्थर से आग जलाते थे पत्तों के कपड़े पहनते थे फल फ्रूट खाकर सो जाया करते थे फालतू मेंड ंस हो गए इंटरनेट इजाद हो गया और सब लोग अब सोशल मीडिया पर गाली दे रहे हैं हार्दिक पंड्या का बुरा वक्त जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है
टीम तो चलो खराब कर ही रही है लेकिन खुद भी वो कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे बॉलिंग कर रहे हैं तो विकेट नहीं मिल रहा हैं ज्यादा रन खा जा रहे हैं बल्लेबाजी कर रहे हैं तो रन नहीं बन रहे ऐसा लग रहा है कि कप्तानी हार्दिक पंडे का बोझ बन गई है जितने बढ़िया कप्तान वो गुजरात के लिए दिखाई देते थे मुंबई में आकर वो सारा भरम टूट गया है सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि हार्दिक जो भूमिका निभाते हैं टीम में यानी फिनिशर की वो भी नहीं कर पा रहे
इसलिए लोग कह रहे हैं कि नहीं चाहिए कोई झिक झिक बाहर करो हार्दिक हम शिवम दुबे से काम चला लेंगे टीम इंडिया का काम हार्दिक पंडे से चलेगा या शिवम दुबे से आपकी ओपिनियन में क्या सही है
• दूसरा नाम : रिंकू सिंह
जिसकी फॉर्म की वजह से लोग कह रहे हैं कि इनको वर्ल्ड कप ले जाने का कोई फायदा नहीं है और ये खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह एक वक्त पर अचानक से रिंकू के लिए पूरा देश एक हो गया था कि यही होना चाहिए हमारा फिनिशर वरना हम जंतर मंतर पर जाकर धरना देंगे लेकिन अब ये पूरा जोश लोगों का नीचे बैठ गया है रिंकू भी इस टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट कैंडिडेट माने जा रहे थे लेकिन उनसे बेहतर फिनिश तो इस सीजन दिनेश कार्तिक ने किया है
रिंकू के नाम इस बार सात मैच में 107 रन है और पिछली बार की तरह वो अबकी बार कोलकाता की टीम से सबके फेवरेट प्लेयर नहीं है अबकी बार कोलकाता के साल्ट नारायण और रसल ने हेडलाइन बनाई है रिंकू का नाम खबरों में आया भी तो उनके खेल के लिए नहीं बल्कि विराट कोहली से बैट मांगने के लिए
• तीसरा नाम : मोहम्मद सिराज
जिसके करंट फॉर्म को देखकर जनता मांग रही है कि ये भी वर्ल्ड कप में नहीं जाना चाहिए वो है मोहम्मद सिराज हालांकि देखो ओवरऑल इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों का हाल उस फटी चड्डी की तरह हो रखा है जो घर में पोछा बन चुकी है लेकिन सिराज को लेकर कई चिंताएं सामने सामने आई है 2023 में सिराज ने जिस तरीके से गेंदबाजी करी थी इस साल लग रहा है कि उनका मास्क पहनकर कोई गली मोहल्ले का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है सिराज को इतना कूटा गया है कि इतना तो ओखली के अंदर मसाले नहीं कूटे जाते
खासकर नई गेंद से सिराज को बहुत मार पड़ी है और सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि सिराज का तो कोई ऑप्शन भी नजर नहीं आता वर्ल्ड कप ले जाने के लिए शमी इंजर्ड हैं ऐसे में बुमरा को नई गेंद के साथ कौन साथ देगा उनका ये सोच सोच कर मेरे बाल झड़े जा रहे हैं टेंशन से अगर आपके पास है कोई जवाब तो हमें बता देना क्या पता अजीत आगरकर को कमेंट सेक्शन पढ़कर थोड़ी मदद मिल जाए टीम को पिक करने में है कि नहीं
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये
1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे
2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई
3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी