World cup 2024 virat kohli

• क्या विराट कोहली के वजह से वर्ल्ड कप हारेंगे क्या विराट वर्ल्ड कप खेलेंगे क्या स्ट्राइक रेट के वजह से विराट होंगे वर्ल्ड कप से बाहर चलिए पूरा सच जानते है क्या होगा  ?

इस वक्त मैच से भी जरूरी मुद्दा क्योंकि देखो 2 महीने से भी कम टाइम बचा है वर्ल्ड कप शुरू होने में और इस वक्त एक शब्द आप मीडिया में बहुत सुन रहे होंगे वो शब्द है स्ट्राइक रेट यकीन मानिए इस वक्त भारतीय बल्लेबाजों की लाइफ में इससे बड़ा शब्द कोई नहीं है क्योंकि 2007 के बाद से जो हम t-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं और क्रिकेट पंडित 15 साल की रिसर्च के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमारे जीत ना पा आने की सबसे बड़ी वजह स्ट्राइक रेट है

 

 

जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में एवरेज का बड़ा महत्व होता है वैसे ही t-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का बड़ा इंपॉर्टेंस होता है जो लोग एकदम ही नन्हे बाबू हैं और उनको पता ही नहीं है कि स्ट्राइक रेट का मतलब क्या होता है सिंपल शब्दों में ये समझ लो कि एक बल्लेबाज कितनी तेजी से रन बना रहा है इसको नापने का क्रिकेट में पैमाना स्ट्राइक रेट है यानी जिसका स्ट्राइक रेट जितना ज्यादा है वो उतनी तेजी से रन बना रहा है अब दिक्कत ये है कि कुछ खिलाड़ी जिनका दो महीने में वर्ल्ड कप जिनको खेलना है

उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है क्योंकि मॉडर्न t-20 क्रिकेट अब बहुत तेज रफ्तार से रन बनाने की डिमांड कर रहा है जबकि हमारे कुछ बल्ले अभी भी उस पुरानी तकनीक से बैटिंग कर रहे हैं जो हमको वर्ल्ड कप में एक बार फिर धोखा दे देगी कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इनका स्ट्राइक रेट और क्या ये वाकई धीमे खेलने के लिए जिम्मेदार है आइए इस पर बात करते हैं धीमे खेलने का इल्जाम लगने वाले पहले खिलाड़ी पर जो है

विराट कोहली विराट ने इस साल भर भर के रन बनाए हैं जिसमें से पिछले मैच में उनकी सेंचुरी भी शामिल है 16 सालों के करियर में विराट का ये सर्वाधिक स्कोर था जो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 113 बनाया इस दौरान उन्होंने 72 गेंदें खेली स्ट्राइक रेड 156 का था जो कि t20 क्रिकेट में बढ़िया माना जाता है लेकिन जिनको उंगली करनी है वोह कहीं भी कर देते हैं कोहली के अलावा उस मैच में एक और सेंचुरी बनी थी यह सेंचुरी थी जॉस बटलर की जिन्होंने 100 रन 58 गेंद में बनाए स्ट्राइक रेट 172 का संजू ने भी इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई और उनका स्ट्राइक रेट 165 का था

 

 

लोगों ने कहा कि कोहली के शतक जमाने का क्या फायदा बटलर और संजू से धीमा खेला उन्होंने इसी वजह से बेंगलुरु हार गई ऐसा कहने वालों के लिए मैं कांटेक्ट सेट कर देता हूं ये सही बात है कि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बटलर और संजू से कम था लेकिन क्या आपको ये बात भी कंसीडर नहीं करनी चाहिए कि विराट ने लड़ाई अकेले लड़ी थी उनका साथ देने के लिए कोई नहीं था सामने वाले एंड पर सारे खिलाड़ी आउट होते जा रहे थे ऐसे में विराट को पता था कि अगर बटलर की तरह खेले तो संजू की तरह साथ देने वाला कोई नहीं होगा क्योंकि बटलर के पास संजू थे

लेकिन विराट को पता था कि उनकी टीम नल्ला पाव है वो भी आउट हो जाएंगे तो 150 रन भी नहीं बनेंगे इसलिए कोहली के पास ना कोई बैकअप था ना ऑप्शन और ये चीज आपको उनके स्ट्राइक रेट में भी दिखाई दी दूसरी बात ये है कि कोली ने पहले बैटिंग करी और उनको एक टारगेट सेट करना था जबकि बटलर टारगेट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते थे इसलिए विराट कोहली को आप इस लिस्ट से बाहर रखिए कौन है इस लिस्ट में दूसरा आपको बताते हैं

 

 

कुछ खिलाड़ियों की पिछली इनिंग के बारे में बात करते हैं जो कि वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये डेफिनेटली उनके नाम के बारे में विचार जरूर किया जाएगा कल के मैच में शे सीयर ने बनाया 32 में 34 चलो एक बार उनको बेनिफिट ऑफ डाउट दे देते हैं क्योंकि विकेट बहुत गिर गए थे कोलकाता के लेकिन परसों लखनऊ पहले खेल रही थी और उनके कप्तान केएल राहुल ने 31 में 33 बनाए थे वो तो ओपनिंग करते हैं इसी मैच में शुभमन ने 21 गेंदों में 19 बनाए थे

एक दिन पहले मुंबई और दिल्ली के मैच में जहां पर मुंबई की टीम 234 रन बनाई वहां पर उनके कप्तान हार्दिक पंड्या के खाते में 33 में 39 थे इसके उलट पृथ्वी शह ने उस मैच में 40 गेंदों में 66 बनाए थे संजू भी जब खेलते हैं 150 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रखते हैं ईशान किशन ने भी क्या तुड़ाई करी लेकिन दुख की बात यह है कि शुभन गिल हार्दिक पंडे और केएल राहुल या तो वर्ल्ड कप डेफिनेटली जाएंगे या फिर उनके नाम पर विचार होगा

 

 

क्योंकि संजू और पृथ्वी शॉ के बारे में शायद टीम मीटिंग में जिक्र भी ना हो फिलहाल रोहित और यशस्वी जैसवाल दो नाम ऐसे हैं जो मॉडर्न t-20 क्रिकेट खेल रहे हैं जहां पर 40 गेंद में 50 बनाने से बेहतर है आप पहली गेंद में बिना रन बनाए आउट हो जाओ जैसा कि मैंने कहा पिछले कुछ समय से हमारे हार की वजह खिलाड़ियों का धीमा खेलना ही रहा है

2022 t-20 वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों ने मेडन ओवर खेले हैं मस्त विन मुकाबले में भी याद होगा आपको और 2024 में भी हम सेम फार्मूला अपना रहे हैं क्या इसका ये मतलब है कि हम एक और वर्ल्ड कप में हारने जा रहे हैं या फिर जितेश पृथ्वी सोव संजू जैसे खिलाड़ियों को मौका दे देना चाहिए आप क्या सोचते हैं

 

 

ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये

1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे

2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई

3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version