MS Dhoni jaiyenge jell
• थोड़ा मस्ती वाले अंदाज़ मे धोनी का पूरा मामला समझते है ?
ख़ुफ़िया एजेंसियों के हवाले से खबर मिली है कि एमएस धोनी की वजह से देश में कभी भी गृह युद्ध छिड़ सकता है सिविल वॉर हो सकती है इस युद्ध में हजारों क्रिकेट फैन एक दूसरे पर हमला कर सकते हैं हमले में बहुत सारे खिलाड़ी और फैंस के खोपड़े फूट सकते हैं और देखते ही देखते पूरे देश में आग लग सकती है ऐसा हुआ तो धोनी को जेल जाना पड़ सकता है और हो सकता है बाकी की गर्मियां उन्हें तिहाड़ में केजरीवाल जी के बगल वाली बैरक में आम चूस कर बिताना पड़े और ऐसा मानने की एक नहीं कई वजह हैं
• पहला इल्जाम धोनी पर ?
पहली वजह सिक्योरिटी एजेंसियों को पता लग चुका है कि वैसे तो धोनी 2019 में ही रिटायर हो चुके हैं मगर रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी वो जानबूझकर इतना अच्छा खेल रहे हैं कि उनके फैंस उन्हें 2024 के t-20 वर्ल्ड कप में खिलाने की बात करने लगे हैं धोनी पर इल्ज है कि एक तो वो आईपीएल में एक बार भी आउट नहीं हुए और तो और वो लास्ट में आकर इतनी तेज बैटिंग कर रहे हैं कि उनके सामने पंत और संजू सैमसन भी चेतेश्वर पुजारा लग रहे हैं
कभी वो 16 बॉल में 37 बना लेते हैं कभी चार गेंदों में 20 बनाकर पंड्या का कचूमर निकाल देते और कभी 9 बॉल पर 28 रन ठोक कर आज के लौंडो का धागा खोल देते हैं मैं क्या करूं फिर जॉब छोड़ दूं खुफिया इनपुट के मुताबिक धोनी की इस बैटिंग की वजह से ऋषभ पंत संजू सैमसन जितेश शर्मा और ईशान किशन के फैंस में भारी गुस्सा है उनका मानना है कि की रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी ऐसी बैटिंग करके माही भाई आज के विकेट कीपर को नीचा दिखा रहे हैं
और हो सकता है कि इनके फैंस जल्द ही सड़क पर आकर माही भाई के फैंस पर हमला कर दें और देखते देखते पूरा देश गुस्से की इस आग में जल उठे धोनी भारतीय क्रिकेट में कहां पर है (कपिल देव ने बोला ) आई थिंक उससे बड़ा क्रिकेटर ही नहीं आया है जो उसने देश के लिए किया आई थिंक हैट्स ऑफ
• दूसरा इल्जाम धोनी पर ?
उनकी वजह से ब्रॉडकास्टर्स को करोड़ों का नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से वो चैनल वाले उन्हें टीम से निकाल सकते हैं अब आप ये कह दें कि या तो माही भाई की किस्मत बढ़िया है या चैनल वालों की किस्मत ही फूटी है
कैसे धोनी की वजह से ब्रॉडकास्टर्स को करोड़ों का नुकसान हो रहा है तो बात यह है कि जब बाकी प्लेयर्स आउट होते हैं और दूसरे प्लेयर को आना होता है तो इस दौरान ब्रॉडकास्टर तीन-चार ऐड चलाकर करोड़ रुपए कमा लेता है मगर धोनी भैया इकलौते ऐसे प्लेयर हैं जिनके टाइम टीवी वालों को उन्हें पवेलियन से चलकर पिच पर आते भी दिखाना पड़ता है माही भाई को सिर्फ स्टेडियम में आता देखने का लोगों में इतना क्रेज है
कि ब्रॉडकास्टर्स की हिम्मत ही नहीं पड़ती कि वो इस टाइम पर कोई ऐड चला दे इस वजह से कुछ लोग ये बता रहे हैं कि ब्रॉडकास्टर्स उनसे काफी नाराज हैं और उन्हें 2040 का आईपीएल खेलने से रोका जा सकता है।
• तीसरा इल्जाम धोनी पर ?
कि वो पैसा लेकर ईएनटी डॉक्टर्स के लिए काम कर रहे हैं एक खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि जैसे ही माही भाई स्टेडियम में आते हैं तो उनके फैंस इतनी जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं कि वो शोर सुनकर कोई भी बहरा हो सकता है ये बात उस समय कंफर्म हो गई जब 19 अप्रैल को लखनऊ और चेन्नई के मैच के टाइम क्विंटन डीकॉक की वाइफ ने अपनी स्मार्ट वॉच पर आए मैसेज को शेयर करके बताया धोनी की एंट्री के साथ ही मैदान में नॉज लेवल 95 डेसीबल के ऊपर चला गया है
अगर इतने शोर में कोई भी आदमी 10 मिनट भी गुजारता है तो बहरा हो सकता है खुफिया एजेंसियों की माने तो इसके पीछे एक बड़ा नेक्सेस है पता लगा है कि सीएसके जिस-जिस शहर में खेलने जाती है उन शहरों के ईएनटी डॉक्टर्स एसोसिएशन धोनी को करोड़ों रुपए देती है जिसके बाद धोनी के इशारे पर उनके फैंस इतना शोर मचाते हैं कि आधा स्टेडियम बह बहरा हो जाए और एक बार वो बहरे हो गए तो उन्हें इलाज के लिए इन्हीं ईएनटी डॉक्टर्स के पास जाना पड़ेगा।
खबर है कि खुद बीसीसीआई इस मामले की जांच कर रही है और अगर धोनी दोषी पाए गए तो वह अपने हाथ से तिहाड़ में आम काटकर केजरीवाल जी को खिलाएंगे
• धोनी पर चौथा और सबसे बड़ा इल्जाम ?
उनकी वजह से देश के पुराने लेजेंड्स को कोई लेजेंड नहीं मान रहा है कोहली और रोहित शर्मा की छोड़ो ऐसे बहुत सारे फैन सिर उठ आने लगे हैं जिनका मानना है कि धोनी की पॉपुलर के आगे सचिन भी फेल है
इंटरनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स धोनी को सचिन से ज्यादा पॉपुलर बताने वाली बात को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं उनका कहना है कि रोहित और कोहली तक तो ठीक था मगर सचिन तो खुद भगवान है अगर कोई यह कह रहा है कि माही भाई भगवान से भी ज्यादा पॉपुलर हैं तो भैया इस बात पर तो देश का माहौल खराब हो सकता है इस बीच खबर यह है कि दो दिन पहले उसके बाद खुद इलन मस्क अमेरिका से रिक्शा पकड़कर उस आदमी को पीटने के लिए उसके घर आए और बाद में अपने हाथ से उसका जो मैं कहना नहीं चाह रहा था
दोस्तों लेकिन कहनी पड़ेगी यह बात सच तो यह है कि धोनी की वजह से सबसे ज्यादा गालियां 30-35 साल से ऊपर के लौंडे या भावी अंकल लोग खा रहे हैं
ये वो लड़के हैं जिन्हें घर वाले पंखा साफ करने के लिए बोल दें तो इनकी लोअर बैक में पेन होने लगता है बेड के नीचे फोन गिर जाए तो बाजार से नया फोन ले आते हैं मगर इनकी हिम्मत नहीं पड़ती कि झुककर बेड से निकाल ले अब यही लौंडे जब दिन रात टीवी पर ये देखते हैं कि 22 साल का मां ही चीते की तरह 4 घंटे तक मैदान में दौड़ रहा है तो घर वालों से नजर बचाकर ये दिन भर कमरा बंद करके अपनी तोंद पकड़ कर रोते हैं अभी तो रुको क्लाइमैक्स अभी बाकी है
सिक्योरिटी एजेंसीज का कहना है कि क्रिकेट फैंस तक तो फिर भी ठीक है अगर ये करोड़ों भावी अंकल धोनी के खिलाफ सड़कों पर आ गए तो ऐसी आग लगेगी कि उसे टिप टिप बरसा पानी वाली कोई रवीना टंडन भी नहीं बुझा पाएगी क्या क्या बात कर रहे बाकी आपकी धोनी पर लगे इन इल्जाम पर क्या राय है क्या आपको लगता है कि देश भर में माहौल खराब करने के लिए माही भाई को के वाल जी के बगल वाली बैरक में डाल दिया जाए या फिर अच्छा खेलने की जुर्म में उन्हें अगले t-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया जाए
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये
1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे
2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई
3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी