maidan hindi film ajay devgan 2024
मैदान फ़िल्म का रिव्यु मैदान फ़िल्म की कहानी जान लीजिये की कैसी है फ़िल्म ?
आपको बस एक बात से फर्क पड़ना चाहिए कि आपने मैदान की टिकट बुक करा ली या नहीं क्योंकि अगर नहीं कराई है तो तुरंत से पहले जाकर कराओ मैं आपको आज बता रहा हूं यह बात 10 साल बाद याद करिएगा कि मैदान बॉलीवुड के इतिहास की वन ऑफ़ द बेस्ट स्पोर्ट्स मूवी के तौर पर काउंट की जाएगी यह उसी लिस्ट में गिनी जाएगी जहां पर चक दे इंडिया और दंगल जैसी फिल्में हैं अब आप सोच लो कि फिल्म किस लेवल की बनाई गई है
मैं तो फिल्म देखने के बाद हैरान हो गया कि भाई भारत में कभी इतना बढ़िया फुटबॉल भी खेला गया है मैं तो बाय चंग घोट और सुनील क्षेत्री के आगे कभी बढ़ ही नहीं पाया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1948 में जब भारत को आजाद हुए सिर्फ एक साल हुआ था तभी हमारी टीम ओलंपिक में क्वालीफाई कर गई थी और ओलंपिक में नंगे पैर खेला था हमने क्योंकि जूते के साथ खेलने की हमारी आदत नहीं थी
जब वहां पर हमारी टीम के कप्तान से ये पूछा गया कि आप लोग नंगे पैर क्यों खेलते हो तो उन्होंने जवाब दिया कि असल में फुटबॉल तो हम लोग खेलते हैं जो जूते के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं वो तो बूट बॉल है इंडियन टीम ने उस ओलंपिक में इतना इंप्रेस किया कि उस वक्त के इंग्लैंड के राजा किंग जॉर्ज सिक्स ने इंडियन टीम को बकिंघम पैलेस में बुलाया था और चेक किया था कि कहीं हमारे खिलाड़ियों के पैर में स्टील तो नहीं लगी है
बताओ इतना गौरवशाली इतिहास रहा है हमारी टीम का कि 1951 और 1962 में हमारी फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर आई लेकिन ये गोल्ड मेडल किसकी वजह से मिले मैदान फिल्म उसी इंसान की कहानी है जिनको रहीम साहब भी कहा जाता है और उनकी कोचिंग पीरियड को इंडियन फुटबॉल की गोल्डन एज कहा जाता है मैदान में उनकी स्टोरी को इतना इंस्पायरिंग दिखाया गया है कि कायदे से संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्र जी को खुद अपनी जॉब छोड़ देनी चाहिए
क्योंकि असल मोटिवेशन तो यही है अगर ये फिल्म में संडे के दिन देख लेता तो मुझे मंडे खराब ना लगता अजय देवगन सर ने पिछली फिल्म में डरा दिया था इस फिल्म में मोटिवेट कर दिया है मेरा दिमाग भी कंफ्यूज है कि अजय सर करना क्या चाहते हैं डरा जाए या मोटिवेट हुआ जाए और फिर अल्टीमेटली ये डिसाइड होता है कि जुबा केसरी कर ली जाए सॉरी फिल्म की कहानी जैसे हमने बताया रहीम साहब जिनकी जन्मभूमि हैदराबाद है लेकिन कर्मभूमि कोलकाता है
जो कि फुटबॉल कैपिटल ऑफ इंडिया थी और शायद अभी भी है रहीम साहब इंडिया की एक बेहतरीन टीम बनाना चाहते हैं क्योंकि उनके हिसाब से अगर हमें आजादी के बाद वर्ल्ड मैप पर कुछ एस्टेब्लिश कर सकता है तो वो है फुटबॉल और एक बढ़िया टीम बनाने के लिए वो सब कुछ दांव पर लगा देते हैं पूरी फिल्म आपको एक फील गुड वाला फैक्टर देगी कि किस तरह भारत के पास एक वक्त पर ऐसा कोच था जिसको फुटबॉल का चाणक्य भी कहा जा सकता है
जिसने देश भर के कोने-कोने से बिना जाति और धर्म का भेदभाव करें एक ऐसी टीम बनाई जो कि वर्ल्ड क्लास थी और ये सब करने में उनके सामने कितनी अड़चनें आई थी जैसे फुटबॉल फेडरेशन और एक बहुत ही पावरफुल फुटबॉल जर्नलिस्ट रॉय चौधरी जिनका रोल गजराज राव ने किया है और पूरी फिल्म में ये लोग नहा धोकर रहीम साहब के पीछे पड़े तो फेडरेशन और ये जर्नलिस्ट चाहते हैं कि टीम में वही रहे जो उनकी मर्जी का है लेकिन रहीम साहब को कबीर खान की तरह ना स्टेट्स के नाम सुनाई देते हैं
और ना समझ में आते हैं उनको बस एक ही मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया तो इन सबको पीछे छोड़कर किस तरह रहीम साहब एक बढ़िया टीम बनाते हैं और किस तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में भारत फुटबॉल में शाइन करता है यही फिल्म की कहानी है वैसे ये फिल्म बड़े मिया छोटी मिया इस फिल्म के साथ क्लैश कर रही है और क्लैश में कौन सी फिल्म की किस्मत चमकेगी किसी को पता ही नहीं होता किस्मत ऐसी चीज है ना कि जब चमक नहीं होगी वो तभी चमकेगी
और किसके किस्मत में क्या लिखा होता है यह भी कौन ही बता पाया है कब हम अपने राइट पार्टनर से मिलेंगे कब हम अपना नया घर बना पाएंगे कब शादी कर पाएंगे कब तुम्हारी क्रश से तुम्हारी बात हो पाएगी
मैदान फिल्म की बात करते हैं अब देखो स्पोर्ट्स फिल्म बनाने के साथ दिक्कत ये होती है कि आपको ये पता है कि फिल्म का हीरो आखिर में जीतेगा ही जीतेगा ऐसे में दर्शकों को स्टोरी टेलिंग से बांध के रखना और आउटकम पता होने के बावजूद उनका माथा हिला देना एक फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है यह बात चकदे इंडिया में भी थी दंगल में भी थी और अब मैं कह सकता हूं कि ये मैदान में भी है
मैदान आपको लार्जर देन लाइफ एक्सपीरियंस देती है जो जो फुटबॉल फील्ड के सीन है वो आपको एकदम एज ऑफ द सीट रखते हैं खासकर इंडिया और साउथ कोरिया के बीच हुआ 1962 का एशियन गेम फाइनल जो आपको एकदम लाइव मैच वाली थ्रिल फील करा देता है कसम से फुटबॉल देखते हुए आखिरी बार मुझे इतना मजा 2010 के वर्ल्ड कप में आया था जब ऑक्टोपस पॉल भविष्यवाणी कर देता था
लेकिन फिल्म की कुछ दिक्कतें भी है वो भी यहां बता देता हूं जैसे ये फिल्म पिछले पांच सालों से बन रही थी इसलिए कहीं-कहीं आपको आउटडेटेड भी लग सकती है जिस फाइनल मैच का हमने जिक्र किया यानी इंडिया वर्सेस साउथ कोरिया 196 डू एशन गेम्स फाइनल उसमें कोच की एक स्पीच भी है जो कि जरूरी तो है लेकिन उतनी आइकॉनिक नहीं लगेगी जितनी शाहरुख खान की 70 मिनट वाली स्पीच थी चकदे में हां उसके बाद जो मैच दिखाया गया जहां पर इंडिया ने साउथ कोरिया को 2 एक से हराया था वो पूरी फिल्म की हाईलाइट है
आपने अगर जिंदगी में कभी फुटबॉल नहीं भी देखी होगी तो भी आपको समझ में आ जाएगा कि रहीम साहब ने फाइनल में क्या मास्टर स्ट्रोक चलकर टीम इंडिया को जिताया है वाह हां अगर आपके घर में कोई जेंज है खासकर जेंज लड़कियां तो उनको ये फिल्म दिखाने ना ले जाएं क्योंकि साउथ कोरिया के लड़कों को ये जनरेशन इतना पसंद करती है कि उनको हारते हुए देखकर उनके आंसू भी निकल सकते हैं
इसलिए ऐसी पापा की परियां फिल्म से दूर र आप घर बैठकर कोरियन ड्रामा ही देखें बाकी लोग पहली फुर्सत में निकल और फिल्म की टिकट बुक कराओ और जाकर देखो मजा ना आए तो पैसे वापस अंडरडॉग जीतते हैं तो खुशी तो होती है और मैदान ये फिल्म इस अंडरडॉग के जीतने की बहुत बढ़िया कहानी है जिसमें अजय देवगन ने मैदान मार लिया है गजराज राव प्रियामणि के रोल भी दमदार हैं
गजराज राव ने तो फिल्म में इतना बढ़िया किरदार निभाया है कि आपको उनके किरदार से नफरत भी हो सकती है जबकि अपना भाई अभिलाष थपलियाल कमेंटेटर के रूप में इतना बढ़िया है कि आपको उससे मोहब्बत हो जाएगी
2. बच्चों का क्या कसूर था किउ मार डाला सामने आया बदायूं घटना का पूरा सच