lapata ledis hindi film download 

लापता लेडीज़ फ़िल्म की पूरी कहानी जानिए कैसी है फ़िल्म ?

एक होती है ईमानदारी फिर आती है ईमानदारी अल्ट्रा प्रो मैक्स और फिर उसका भी एक लेवल ऊपर कर दो तो जो नाम होगा वो है लापता लेडीज जितनी ईमानदारी से फिल्म बनाई गई है उतनी ईमानदारी अगर दुनिया में आ जाए तो जूता चुराई पर सालियों को जेल भिजवा दिया जाए मतलब कल रात को ये शो निपटा कर हम आए हैं और पहला रिएक्शन तो हमारा यही है कि इस फिल्म को ऑस्कर दे दो अभी से नेशनल फिल्म फेयर आईफा फलाना धमाका जितने भी अवार्ड होते हैं उसमें बेस्ट फिल्म का अवार्ड लापता लेडीज के नाम पर लिख दो

मुझे पता है कि अभी मार्च बस शुरू ही हुआ है लेकिन सच बता रहा हूं इससे बढ़िया फिल्म आप इस साल नहीं देखोगे बचपन में जब हम चाचा चौधरी पढ़ते थे तो हमारे मन में जो खुशी वाली फीलिंग होती थी ना वही फीलिंग इस फिल्म को देखकर हुई है इतनी सिंपल इतनी प्यारी स्टोरी लाइन है कि फिल्म देखने के बाद आपको वही फीलिंग आएगी कि जो रात को 3:00 बजे हॉस्टल वाले लड़कों को मैगी खा करर आती है सेम फीलिंग फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं है क्योंकि फिल्म की कहानी ही हीरो है

 

lapata ledis hindi film

 

फिलहाल फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं एक लड़की है जिसका नाम है फूल बहुत छोटी उम्र में उसकी शादी दीपक से करा दी जाती है दीपक एक रस्म निभाने के चक्कर में अपने ससुराल में रह जाता है और दो दिन बाद जब अपने घर लौटता है तो घर वालों को पता चलता है कि जिस लड़की के साथ दीपक वापस लौटा है वो लड़की उनकी बहू नहीं यह तो दुल्हन की वेशभूषा में कोई और है असल में जिस ट्रेन से दीपक आया है उस ट्रेन में एक और नवविवाहित जोड़ा है

और रात के अंधेरे में गलती से दीपक दूसरी दुल्हन का हाथ पकड़कर घर ले आता है अब आपको लगेगा मामला दुल्हन की अदला-बदली का है लेकिन कहानी बहुत पेचीदा है आखिर जिस लड़की का हाथ पकड़कर लाया गया है उस लड़की ने इसको रोका क्यों नहीं अब दीपक को उसकी फूल वापस मिलेगी क्या ये जो नई दुल्हन घर आ गई है इसका क्या किया जाएगा कहानी इन सब सवालों के जवाब आपको बड़े तसल्ली बख्श तरीके से देगी और इतने बढ़िया तरीके से देगी कि यकीन मानो फिल्म के आखिर में आपका स्टैंडिंग ओवेशन देने का मन हो जाएगा

 

lapata ledis hindi film

 

फिल्म इतनी ईमानदार है कि दिल्ली सरकार जो खुद को ईमानदार घोषित करती है उसने भी एक कदम पीछे ले लिया और कह दिया कि नहीं नहीं भैया हमसे भी ईमानदार कोई आ गया है एक ऐसे टाइम में जहां पर भर भर के एक्शन देशभक्ति रिमेक और आइटम नंबर वाले गाने बेचे जा रहे हैं वहां यह फिल्म आपको सिर्फ कहानी बेचती है एक ऐसी कहानी जो आपको अपना बना लेगी फिर आप इसी कहानी के साथ हसेंगे इसी कहानी के साथ रोएंगे इसी कहानी के होकर रह जाएंगे विप्लव गोस्वामी ने ये कहानी लिखी है

और कायदे से उनको अब इतना फेमस हो जाना चाहिए कि अर्णव के बाद दूसरे सबसे फेमस गोस्वामी विप्लव ही होने चाहिए आई एम सॉरी बाबू किरण राव ने इतना भयंकर डायरेक्शन कर दिया है कि अब आप चाहेंगे कि वो और भी फिल्में डायरेक्ट करें और फिल्म के एक्टर्स को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जी हां कहीं नहीं लेकिन फिर भी जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि इनको तो हमने अपने आसपास ही देखा है

 

lapata ledis hindi film

 

जी हां हर एक किरदार इतना रियल नजर आता है कि आप इंटेंटली उससे रिलेट कर जाते हैं स्पर्श श्रीवास्तव नितांशी गोयल प्रतिभा रांटा इस फिल्म के मुख्य एक्टर हैं और इन सब ने कमाल कर दिया है लेकिन असली गर्दा उड़ाया है अपने रवि किशन भैया ने आप सोचिए जो किरदार रवि किशन ने किया है वही आमिर खान भी करना चाहते तो वही किरदार अपने ही प्रोडक्शन में रहते हुए आमिर खान ने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया है लेकिन किरण राव ने उनको रिजेक्ट करके रवि किशन को रखा क्योंकि रवि किशन का ऑडिशन बेहतर था

अब आप समझ लीजिए कि जिस रोल के लिए आमिर खान को रिजेक्ट किया जा रहा है उस रोल में रवि किशन ने क्या ही गर्दा उड़ा दिया होगा नहीं वो फिल्म का एक्स फैक्टर है इसके बाद उनकी जिंदगी में कोई झंड नहीं होगा बस सिर्फ और सिर्फ घमंड होगा और मैं भी आपको यकीन दिलाता हूं कि ये फिल्म जब आप देख कर आओगे तो आप भी घमंड करोगे कि भैया हमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री इस लेवल का कंटेंट दे रही है जिसकी मिसाल दुनिया भर में दी जा सकती है

 

lapata ledis hindi film

 

1 सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों को लात मारते हुए एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो गया पूरा सच क्या है जानते है 

2. बच्चों का क्या कसूर था किउ मार डाला सामने आया बदायूं घटना का पूरा सच 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *