आईपीएल में आज पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया गया ? IPL me kaun kaun se new record bane hai ?
आईपीएल का मैच तो आप लोगों ने बहुत देखा होगा लेकिन आज का जो मैच था वह सारे माचो से अलग था आज की मैच में एक्शन कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर था आज जो पूरे आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था आज वह सब हुआ सनराइजर्स हैदराबाद V/S मुंबई इंडियंस के बीच मतलब कमाल का मैच था आप सोच भी नहीं सकते हो कि इतना खतरनाक मैच भी हो सकता है
पुराने रिकॉर्ड तोड़े गए और नए रिकॉर्ड बनाए गए
1st – सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से फास्टेस्ट 50 करने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड मात्र 18 गेंद में 52 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाज बन चुके थे लेकिन मयंक अग्रवाल की आउट होने के बाद जब बैटिंग करने अभिषेक शर्मा आये तो उन्होंने ट्रेविस हेड से भी बड़ा कारनामा कर दिया
2nd – सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तो पहले 50 आ गया था जो सबसे फास्टेस्ट था लेकिन इस मैच में अभिषेक शर्मा ने उससे बड़ा कारनामा कर दिया और उन्होंने मात्र 16 गेंद पर 50 बना दिए जो की सनराइजर्स हैदराबाद के टीम की ओर से सबसे फास्टेस्ट अर्धशतक बनाने वाली पहले बल्लेबाज बन चुके और इसी मैच में जिन्होंने सबसे पहले फास्टेस्ट अर्धशतक बनाया था ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड इस मैच में उन्ही का रिकॉर्ड तोड़ दिया अभिषेक शर्मा ने
3rd – एक मैच में एक रिकॉर्ड बना और वही रिकॉर्ड इस मैच में टूट गया ट्रेविस हेड ने 18 गेंद पर 52 रन का फास्टेस्ट अर्धशतक बनाया था और इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर 50 रन बनाकर उन्हीं का रिकॉर्ड इस मैच में तोड़ दिया
4th – सनराइजर्स हैदराबाद वर्सस मुंबई इंडियंस के मैच में पहले 10 ओवर में 148 रन बनाने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है जो की सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बनाया गया है
5th – आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के 33 छक्के मारे गए थे वह मैच था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में लेकिन उस रिकॉर्ड को फिर से एक बार तोड़ दिया गया है और वह रिकॉर्ड टूटा है सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच इस मैच में कुल 38 छक्के लगाए गए जो कि आईपीएल इतिहास और T20 इतिहास में सबसे ज्यादा मारे जाने वाले एक मैच में 38 छक्के है यह भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन चुका है
6th – T20 और आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर पहले बना था जो 2013 के मैच में आया था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सिज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा हुआ था जो था 263 रन जो अभी तक नहीं टूटा था लेकिन आज के मैच में इस रिकार्ड को भी तोड़ दिया गया है और यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना टोटल स्कोर 277 रन का कर दिया जो आईपीएल और T20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है
उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 263 रन का सबसे बड़ा स्कोर हुआ था 2013 में
उसके बाद लखनऊ वर्सेस पंजाब के बीच सबसे बड़ा स्कोर आया था 257 रन का जो 2023 में खेला गया था
उसके बाद बेंगलुरु वर्सस गुजरात के बीच सबसे बड़ा स्कूल आया था 248 रन का जो 2016 में खेला गया था
7th – हाईएस्ट रन चेज करने वाले टीम ने हाईएस्ट रन चीज नहीं कर पाए लेकिन आईपीएल की इतिहास में एक नया कारनामा कर दिया 277 रन चेंज करते हुए 246 रन बना दिए यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा था टीम जीत टूर नहीं दर्ज कर पाई लेकिन लेकिन चीज करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम जरुर कर लिया
8th – इस आईपीएल की इतिहास में एक और रिकॉर्ड थोड़ा गया वह रिकॉर्ड था कि एक मैच में दोनों टीमों का स्कोर 469 रनों का था जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सिज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था 2023 में लेकिन वह रिकॉर्ड आज टूट गया सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच दोनों टीमों का स्कोर 523 रनों का हुआ जो आईपीएल और T20 के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर हुआ है दोनों टीमों को मिलाकर यह रिकॉर्ड 2024 में सुन राइजेज हैदराबाद वर्सस मुंबई इंडियंस के बीच बना है
9th – आईपीएल की इतिहास में एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया गया वह रिकॉर्ड चौको का है आईपीएल के इतिहास में एक मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 35 चौकी लगाए गए थे जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था लेकिन उसे रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका लेकिन अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया वह रिकॉर्ड था सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ उसे मैच में दोनों टीमों को मिलाकर के 31 चौके लगाए गए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम हो गया
आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम से इस मैच में क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं अभिषेक ने 23 बॉल पर 63 रनों की खतरनाक पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रनों की जोरदार पारी खेली और मरकाम ने 28 बालों पर 42 रनों की पारी खेली जो सनराइजर्स हैदराबाद की स्कोर को 277 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की