Hollywood Marval to Bollywood Marval
• प्रशांत वर्मा ने रणवीर को लेकर बॉलीवुड की आने वाली मारवल बनाने वाले है पूरी खबर जानिए ?
मंगलवार का दिन है यानी बजरंगबली का दिन जो कि काफी खास है महाबली होने के बाद भी प्रभु श्री राम के चरणों के दास बने हनुमान जी हमेशा से भारत में एक सुपर हीरो की तरह देखे जाते हैं उनको ही थीम बनाकर हाल ही में एक सुपर हीरो फिल्म आई थी हनुमान जिसने काफी तारीफें बटोरी थी अब उसी के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है जैसा कि बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि स्टार वर्स में फोर्स और बॉलीवुड स्टार्स के सोर्स बहुत पावरफुल होते हैं
ऐसे एक बॉलीवुड स्टार के सोर्स से पता चला है कि प्रशांत वर्मा जल्दी एक बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ काम करने जा रहे हैं दिक्कत यही थी कि उस प्रोजेक्ट पर पैसे लगाने वाला प्रोड्यूसर मिल नहीं रहा हमने खुद अंबानी जी से रिक्वेस्ट भी करी थी कि सर आप ही कुछ पर्स से कुछ पैसा निकालकर इस तरह की फिल्म को दे दीजिए लेकिन उनको तो पहले ही मुंबई के मैनेजमेंट ने लूट रखा है एमआई की टीम बोले तो लेकिन अब वही सोर्स ने कंफर्म किया है कि एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस सामने आया है जिसने रणवीर सिंह और प्रशांत की इस फिल्म के लिए पैसे का जुगाड़ कर लिया है
फिल्म को एक नाम भी मिल गया है राक्षस अब अब इस फिल्म का नाता सीधे प्रशांत वर्मा के सिनेमेट यूनिवर्स के साथ जुड़ने वाला है ये उनके उसी यूनिवर्स का पार्ट होगी जिसमें हनुमान बनी है इतना ही नहीं इस फिल्म के ऊपर पैसा लगाने के लिए मैत्री मूवी मेकर सामने आई है जिसने इससे पहले पुष्पा जैसी बड़ी फिल्म के साथ अपने पैसे लगाए थे साउथ इंडस्ट्री में ये प्रोडक्शन हाउस एक बड़ा नाम बनती जा रही है फिल्म के बारे में सबसे खास बात ये है कि इनकी स्टोरी लाइन और विजन से रणवीर इतने एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने पर्सनल लेवल पर इसके लिए प्रोड्यूसर्स ढूंढने का मन बना लिया है
वो खुद पिछले कई हफ्तों से प्रशांत वर्मा के टच में थे कहने वाले तो ये भी कह कहते हैं कि इसके लिए रणवीर ने अपने वाड्रा करने की तैयारी कर ली थी कि कम से कम कपड़े बेचकर ही कुछ पैसे जुगाड़ लिए जाए यानी कि जो लोग ये सोच कर बैठे थे कि शायद हनुमान जी का कैरेक्टर रणवीर निभाएंगे तो उनके लिए एक सरप्राइज ही है फिल्म की स्टोरी लाइन एक नेगेटिव कैरेक्टर के आसपास घूमने वाली है प्रशांत वर्मा ने एक मीडिया एजेंसी से अपने दिए इंटरव्यू में ये बोला था
कि वो महाकाली नाम की एक फिल्म भी बना रहे हैं जिसमें वो एक फीमेल डायरेक्टर को अपनी कला दिखाने का मौका देने वाले हैं वो भी इस यूनिवर्स का पार्ट हो जाएगी सब मिलाकर ये यूनिवर्स इंडियन मूवीज का नेक्स्ट मार्वल बन सकती है लेकिन इसके साथ भी दो दिक्कतें हैं
• पहली दिक्कत क्या यह फ़िल्म हनुमान जैसा होगा ?
क्या ये फिल्म हनुमान वाला इंपैक्ट क्रिएट कर पाएगी क्योंकि एक कम बजट के साथ बनी उस फिल्म में प्रशांत वर्मा ने अपने डायरेक्टिंग स्किल्स का पूरा परिचय दिया लेकिन एक बड़ा नाम जब आपके साथ फिल्म में काम करेगा ना तो भैया उस स्टार की डिमांड भी सामने अक्सर आती है जहां उसकी इमेज के हिसाब से स्टोरी में चेंज करना पड़ता है बदलाव करने पड़ते हैं क्या वो मनचाहा रिजल्ट इस फिल्म के साथ दे पाएंगे क्या भैया वो तो वक्त ही बताएगा
• दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत है बॉलीवुड ?
अब मानो या ना मानो लेकिन पिछले कुछ टाइम से बॉलीवुड का नाम जितना बदनाम हुआ है वो दूसरी किसी इंडस्ट्री के साथ नहीं हुआ कहीं ना कहीं ये बहुत ही अनफॉर्चूनेटली वुड फिल्म को लेकर एक मन बना लिया जाता है कि कहीं ये फिल्म कहीं से कॉपी तो नहीं की गई ऐसे में बॉलीवुड के नाम के साथ जो नेगेटिविटी इस फिल्म के साथ कुछ लोग जोड़ेंगे उस चक्रव्यू को प्रशांत वर्मा कैसे तोड़ेंगे वैसे ये फिल्म एक प्री इंडिपेंडेंस एरा में एजिस्ट करेगी यानी कहानी आजादी से पहले की टाइमलाइन की है सही भी है
अंग्रेजों से गुलामी का बदला लेने के लिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अब साल में एक फिल्म तो ऐसी निकाल ही देती है जहां कोई ना कोई गोरा हमसे पिट रहा होता है जानकार लोग तो ये भी बताते हैं कि अखंड भारत की सीमाएं ब्रिटेन तक फैला दी गई हैं प्रशांत वर्मा की सिनेमेट यूनिवर्स की अब तक की टाइमलाइन को देखें तो ये हनुमान से पहले एजिस्ट करती फिल्म होगी खैर जो भी हो लेकिन एक यंग डायरेक्टर अपने विजन के साथ हमें कुछ नया देना चाहता है जिसके लिए मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं आपको क्या लगता है
आप और जानकारी के लिए आगे वाले पेज पर जा सकते है
1. मिराई फ़िल्म के टिज़र से लगता है की हनुमान फ़िल्म के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे
2. बजरंगी भाई जान 2 फ़िल्म मे सलमान भाई दें सकते है अपने फैन को तोहफा
3. पुष्पा 2 सबको पीछे कर देगी पुष्पा की पावर रिलीज से पहले ही आल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है
4. बड़े मियां छोटे मियां और मैदान से हो रहा है टक्कर कमाई के मामले में इस फिल्म ने छोड़ा पीछे
Salutations! worldnewsnew.com
Did you know that it is possible to send commercial offer completely legitimate way? We presentation a method of sending proposals through feedback forms to accelerate the рrocess.
Since the messages sent through Feedback Forms are viewed as important, they won’t be labeled as spam.
Taste our service for free!
On your behalf, we can deliver up to 50,000 messages.
The cost of sending one million messages is $59.
This offer is automatically generated.
Please use the contact details below to get in touch with us.
Contact us.
Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
Skype live:feedbackform2019
WhatsApp +375259112693
WhatsApp https://wa.me/+375259112693
We only use chat for communication.