घर में मैनीक्योर कैसे करें इसकी विधि को विस्तार से जानिए ?
सूची :
1 – मैनीक्योर क्या है
2 – मैनीक्योर के लाभ
3 – मेनीक्योर कैसे उपयोग करें मेनीक्योर की सामग्री घर पर कैसे करें मैनीक्योर के कई सारे टिप्स चाहिए जानते हैं
4 – क्या मैनीक्योर करना अच्छा होता है
5 – मैनीक्योर करने से क्या हानि होती है
6 – मैनीक्योर से जुड़ी यह चार गलतियां पढ़ सकती हैं आपको भारी
1 – मैनीक्योर क्या है ?
दरअसल मैनीक्योर एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है मैंनि का मतलब हाथ और क्योंर का मतलब देखभाल मैनीक्योर का मतलब हाथों की देखभाल करना मनी मैनीक्योर करने से हाथों की नाखूनों की सफाई हो जाती है और यह चमकदार दिखाई देने लगते हैं और मैनीक्योर घर पर भी कर सकते हैं इस दौरान आपके हांथों के कोने कोने की सफाई हो जाती है।
2 – मैनीक्योर के लाभ :
मैनीक्योर करने से ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि होती है और हमारी मांसपेशियों को रिलैक्स मिलता है सरल भाषा में समझे तो मैनीक्योर करने से हाथों के नाखून मजबूत हो जाते हैं और नाखून की सफाई भी हो जाती है और इनमें चमक आने लगती है मेनिक्योर 18 साल उम्र के बाद से किया जा सकता है मनीक्योंर से हमें बहुत सारे लाभ ही मिलते हैं
3 – मैनीक्योर कैसे उपयोग करें :
एक्टीवेटर आधा नींबू दो छोटा चम्मच शहद एक चम्मच शैंपू डालेंगे और 10 मिनट तक हाथों को डूबेंगे और लफा की सहायता से दोनों हाथ को साफ कर लेंगे
एसीटोन :
नेल पॉलिश रिमूव करता है जैसे थिनर या नेल पॉलिश रिमूवर
नेल पॉलिश :
नेल पेंट करने के काम आता है
मैनीक्योर ब्रश :
हाथों के ऊपर की गंदगी को निकालने में आसानी होती है
स्पानंज :
पोछने के काम आता है
मेनिक्योर की सामग्री :
नेल कटर,
शैंपू,
हैंड एंड बॉडी लोशन, एसीटोन,नेल पॉलिश,
मैनीक्योर ब्रश
स्पंज
वफर
काटन
तैलिया
इन सारी सामग्रियों का उपयोग नीचे दिया गया है
घर पर कैसे करें मैनीक्योर के कई सारे टिप्स आइये जानते हैं
1- मैनीक्योर नाखूनों को साफ करता है:
हम अपने हाथों का उपयोग हर काम मे करते हैं, इसके वजह से हमारे हाथों में धूल मिट्टी और गंदगी लग जाती है और और इसके वजह से हमें साबुन से हाथों को धोना पड़ता है धोने के बाद भी हमारे हाथों के नाखून से गंदगी निकलती नहीं है और यह गंदगी संक्रमण का रूप ले लेती है इसलिए मेनीक्योर करने से हाथों और नाखूनों में से गंदगी निकल जाती है और मैनीक्योर करने से कीटाणु भी दूर हो जाते है
2- आपके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार :
जैसा कि हमने पहले बताया है आपको कि हमारे हाथ किसी भी काम को करने के लिए सक्षम होते हैं इस लिए हमारा हाथ शरीर का सबसे अहम् हिसा है इसलिए मात्र 20 मिनट हाथो की मालिश करने से रक्त प्रवाह कि उत्तेजना बढ़ती है उंगलियों और कलाई के जोड़ों में गतिशीलन गति बढ़ती है
3- मैनीक्योर से आपको रिलैक्स मिलता है :
नियमित हाथो का मसाज से आपको रिलैक्स मिलता है आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंउगी में आपको रिलैक्स कि बहुत जरूरत है जो आपकी हथेली और उंगलियों के मालिस करने से पूरे शरीर को आराम मिलता है।
सामग्री:
1 नेल कटर
2 नेल फिलर
3 नेल पेंट्
पॉलिश के लिए :
1भीगोकर हाथो को रखे
2 एक बड़ा बाउल लें
3 शैम्पू या बॉडी वॉश
4 नींबू का रस
5 शहद
मैनीक्योर से घर पर ही स्क्रब बनाये
चीनी
जैतून का तेल
नींबू का रस
प्रक्रिया
स्टेप 1 – नाख़ून काटें
अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लीजिये और नेल पेंट रिमूवर और रुई से पुराने नेल पेंट को हटा दीजिये । फिर नेल फाइलर से नाखूनों के कोनों को सेट करें। आप अपने हिसाब से नाखूनों को आकार और सेप दे सकते हैं
स्टेप 2 – फ़ाइल
नाख़ून के किनारे को स्मूथ बनाने के लिए एक दिशा में फाइल को मोटे किनारों को बंद रखे और फाइलर को आगे-पीछे करने से नाखून फट सकते हैं।
स्टेप 3 – थोड़ी देर हाथो को भिगो के रखे
एक बाउल में हल्का गुनगुना पानी लें। फिर इसमें 1 बड़े चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालें। नींबू एक बेहतरीन वाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है जबकि शहद मॉइस्चराइज़र है।घोल में अपने हाथों को 5 मिनट भिगोएं और सॉफ्ट होने दें और अपने नाखूनों में फाइलर के हैंडल का उपयोग करके क्यूटिकल्स को पीछे की तरफ करें। उन्हें मुलायम रखने के जैतून का तेल ले और चावल के पानी,को चमति त्वचा के लिए उपयोग करें
स्टेप 4 – स्क्रब करे
मैनीक्योर करने के लिए आप घर पर ही कई तरह के स्क्रब बना सकते हैं सबसे सरल तरीका है, चीनी नींबू और जैतून का तेल का स्क्रब सभी प्रकार के स्क्रीन के लिए उपयुक्त है एक कटोरी में 3 चम्मच चीनी 1चम्मच जैतून का तेल और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं 2 मिनट तक हाथ को स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से हाथो को धो ले फिर तौलिए से सुखाएं।
ख़ास टिप: गोल-गोल उंगलियों को घुमाने से हाथों के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार मिलेगा
स्टेप 5 – नेल पॉलिश
अपने नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम नेल पेंट लगाते है तथा वह खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ व आकर्षक भी दिखने लगता है
सलाह:
मैनीक्योर करते समय हमें कुछ बातें आपको ध्यान रखना पड़ता है जैसे नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को मॉइस्चराइज़ करना ना भूलें, कैसा ना करने से आपकी त्वचा को हानि पहुंचेगी इसके अलावा नेल पेंट को जादे दिन तक न रखें क्योंकि इससे नाखून बेरंग हो सकते हैं ।
4 – क्या मैनीक्योर करना अच्छा होता है ?
मैनीक्योर करने से हाथों में रक्त संचार बढ़ाता है इसका अर्थ है बेहतर त्वचा टोन और त्वचा की लोच और युवा उपस्थिति को बनाए रखता है मैनीक्योर आपके नाखूनों को मजबूत बनाने मे मदत करता है और आपके नाखूनों के आकार मे सुंदरता लाता है
5 – मेनिक्योर करने से क्या हानि होती है
जैसे की पेडीक्योर करने से जो हाथ की त्वचा वो काफी अच्छी और सेंसेटिव हो जाता है
इस दौरान बर्तन साफ करने से साबुन से हाथों और नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं नाखून चबाने की आदत होती है कुछ लोगो को मगर मैनीक्योर करवाने के बाद नाखून को चबाने से नाखून के शेप खराब भी हो जाते हैं
6 – मैनिक्योर से जुड़ी ये 4 गलतियां पड़ सकती है आपको भार
सुंदर और मुलायम हाथ सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है । महिलाएं अपनी हाथो कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए मंहगे से मंहगा मैनीक्योर भी करवाती है। आजकल तो यही ब्यूटी ट्रीटमेंट चल रहा है समय ना होने के कारण महिलाये घर पर ही मेनिक्योर कर ले रही है हो गया है।
कुछ महिलाएं समय न होने का बहाना बनाकर घर पर भी पेडीक्योर कर लेती हैं, आप कुछ गलतियां कर सकती हैं क्योंकि पेडीक्योर से आप का पूरा हाथ खराब भी हो सकता है
आज हम कैसे ही कुछ गलतियों के बारे में बताते है मैनीक्योर से हाथों को भी नुकसान पहुच सकता है। आइए जानते है गलतियां के बारे में जो आप अनजाने में कर देती है।
1 नेल पेंट लगाना
महिलाएं हाथों को सुदंर बनाने के लिए नेल पेंट लगती है मोड़ कर नेल पेंट लगाने से आपकि उगलियों से मैनीक्योर खराब हो सकता है। इसलिए उंगुलियों को स्ट्रेट रखकर नेल पेंट लगाए
2. मेल पेंट का मोटा कोट्स
नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद आप का दूसरा कोट आपकी लुक को खराब कर सकता है। पहले नेल पेंट की एक पतली लेयर लगाएं।और सूख जाने के बाद ही दूसरा कोट लगाए
3. नाखूनों की सफाई
नाखून में जमीं गंदगी को निकालने के लिए पुराने नेल पेंट को साफ करें। इसके बाद नाखूनों कि सफाई करें कैसा करने से मैनिक्योर से आपके हाथ और भी सुदंर लगाने लगाते है
4. ट्रिम ना करना
कुछ लड़कियां मैनिक्योर करने के बाद नाखूनों को ट्रिम और शेप नहीं देती है ऐसा न करने से आपका लुक खराब भी हो सकता है इसलिए नाखून को फाइल करने के बाद ट्रीम भी करें
[…] 4. बालो का स्टाइलिंग […]