common things you don’t know the purpose

• ऐ कुछ ऐसी चीजे है जो दुनिया के 99% लोग नहीं जानते इसका मतलब ?

क्या आपने कभी सोचा है कि यह कट मैं इस गोल से चाकू जैसे दिखने वाले चीज का क्या नाम होता है टीवी एंटीना का फेस हमेशा साउथ इस निरीक्षण में ही होता है और इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पर 3 स्टार्स क्यों बने होता है अब क्योंकि हममें से अधिकतर लोग रोजाना अक्सर ऐसी कई चीजें देखते हैं लेकिन इनके पीछे का रियल परपज हममें से अधिकतर लोग नहीं जानते तो हम ऐसी कुछ चीज़ों और उनके पीछे छोड़ दिया परपस के बारे में जानेंगे

 

common things you don't know the purpose

 

• नम्बर : 1 छोटी पॉकेट

सबसे छोटी पॉकेट दोस्तों जींस में बनी हुई छोटी सी पॉकेट को शिफ्ट कहा जाता है वैसे तो लोग इस पॉकेट में कॉइंस बस की टिकट वगैरह रखे थे लेकिन इस पॉइंट को जींस में बनाने का अवसर पर पशुओं पॉकेट वॉच इसको संभालकर रखना था दरअसल 18th सेंचुरी में जींस खोल – की फेवरेट पेंट हुआ करते थे और उस समय सबसे कीमती चीज जो वह अपने पास रखे थे वह थी पॉकेट वॉच इस पॉकेट में महंगी और कीमती घड़ियां सैफरन थे यही वजह है कि तब से अब तक जींस में यह शिफ्ट बनाई जाती है

 

 

• नंबर : 2 सोडा कैन

सोडा कैन पर बना हुआ छोटा सा हॉल सोडा कैन के उपर बने हुए पॉप कैन को आसानी से ओपन कर लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पॉप कैन पर बने हुए इस छोटे से होल का क्या पास होता है दरअसल यह और कैंस के अंदर स्ट्रांव डालने के लिए होता है जिस तरह से आप किसी फ्रंटी में डालते हैं ठीक उसी तरह कैंस में भी स्टार्ट डालने के लिए यह छोटा होल बना होता है

 

 

• नंबर : 3 टूथपिक

टूथपीक के ऊपरी हिस्से पर बनी हुई डिजाइन आप लोग टूथपिक का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टूथपिक के ऊपर हिस्से पर डिजाइन क्यों बनी हुई होती है तो दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सिर्फ डिसाइड नहीं होती बल्कि टूट पर का यह साथ टूथपिक होल्डर की तरह काम करता है टूट के ऊपर इस स्टिक को तोड़कर मुंह में इस्तेमाल किए जाने वाले हिस्से को इस टूटे हुए हिस्से पर खा जाता है ताकि वह टूथपिक गन्दी ना हो और उसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके

 

 

• नंबर : 4 जिन्स में लगे हुए छोटे-छोटे मैटल के बटंस

जिन्स में लगे हुए छोटे-छोटे मैटल के बटंस आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि आपके जिन्स मे साइड पर लगे हुए बटन सिर्फ स्टाइल या फैशन के लिए नहीं होते बल्कि बटन को लगाने का अपना एक परपस होता है इन मैटल के बटन को उन जगहों पर लगाया जाता है जहां से जिन्स के फट जाने के ज्यादा चांस होते है जिन्स के पेंट का चलन शुरू हुआ था

तब यह पेंट वर्किंग क्लास जैसा लेबरर्स – और फार्मर्स की पसंदीदा पैन बन गई थी लेकिन इस क्लास के काम करने के तरीके से पेंट के फटने के ज्यादा चांस होते हैं इसलिए पेंट को फटने से बचाने और उसकी सेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए यह बटन जींस में लगाया जाता है।

 

 

• नम्बर : 5 पेन के कैप में बना हुआ छोटा सा होल

पेन के कैप में बना हुआ छोटा सा होल बचपन में जब से आप लोगों ने लिखना शुरू किया होगा तब से आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि पेन के कैंप में छोटा सा होल क्यों होता है आपको जानकर हैरानी होगी कि पैन के उपर बने हुए इस होल का एक बहुत बड़ा प्रभाव होता है पैन के मैन्यूफैक्चरर्स में पहले से अंदाजा लगा लिया था कि छोटे बच्चे इस पेन को निगल सकते है

जिससे सफोकेशन हो सकता है और तो और डेथ भी हो सकती है अगर कोई बच्चा बाई चांस कैप निगल लेता है तो क्या उसमें होल होने से लंस को सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होगी इस होल को प्रीवेंटिव मेजर की वजह से बनाया गया था

 

 

• नंबर : 6  टीवी एंटीना

टीवी एंटीना की डाइरैक्शन क्या आपको पता है आपके टीवी एंटीना की फेस किस डायरेक्शन में होता है असल में दोस्तों टीवी एंटीना का फेस हमेशा south-east डायरेक्शन में होता है दरसल टीवी एंटीना सेटेलाइट से सिग्नल रिसीव करके हमें टीवी पर वीडियोस की फॉर्म में दिखाता है और इस सेटेलाइट भी साऊथ ईस्ट साइड में सिग्नल भेजती है और आपके साथ खुद भी रीवाल यानि घूमती रहती है

 

common things you don't know the purpose

 

• नंबर : 7 शूज की साइड पर बने हुए एक्स्ट्रा होल्स

शूज की साइड पर बने हुए एक्स्ट्रा होल्स हम सभी बचपन से शूज पहनते आ रहे हैं आप नोटिस ने नोटिस होगा कि आपके शूज में साइड की तरफ 2 होल्स बने हुवे होते है कुछ लोगों को लगता है कि यह ओल्ड फैशन के लिए या एयर फ्लो के लिए होता है लेकिन असल मे इन होल्स का भी एक अहम प्रपस होता है यह दो होल्स भी बाकी के होल्स की तरह लेस को बांधने के लिए होता है लोग अपने साइज के हिसाब से शूज की होल्स की मदद से बांध सकते है जिससे उन्हें शूज का बेहतर फीट मिल जाता है और रनिंग करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती

 

 

• नंबर : 8 नोटबुक में बने हुए साइड वाले मार्जिंस

नोटबुक में बने हुए साइड वाले मार्जिंस आप लोगों ने अपने कॉपी में बने हुए साइड वाले मर्जीन्स को देखा होगा ज्यादातर लोगों को लगता है कि मार्जिंस पॉइंट्स नंबर डालने टीचर्स के रिमार्क्स लिखने के लिए होता है लेकिन असल में मार्जिन आपके काम को खराब या फटने से बचाने के लिए होता है पुराने जमाने में पेपर को अक्सर चूहे खा लेते या फिर गिला होने की वजह से पेपर खराब हो जाता था यह मार्जिन पेपर में तभी से बनाए जा रहे हैं ताकि अगर चूहें साइड से खा भी लें तो बीच में लिखा हुवा काम खराब या फट ना जाए

 

 

• नंबर : 9 कि बोर्ड के लेटरस की अरेंजमेंट

कि बोर्ड के लेटरस की अरेंजमेंट आप लोगों ने कीबोर्ड के लेटेस्ट के अरेंजमेंट तो देखी होगी क्या आप लोगों ने कभी सोचा कि अरेंजमेंट ऑर्डर में क्यों नहीं होती असल में जब पहला कीबोर्ड बनाया गया था वे टाइपराइटर कि फोम मे इन्वेंट्स हुआ था और तब उस लेटर्स की अरेंजमेंट अल्फाबेटिकल ऑर्डर मे ही थी लेकिन अल्फाबेट में होने की वजह से टाइपिंग करने वाले की स्पीड ऑटोमेटिकली इतनी फास्ट हो गई थी

कि टाइपराइटर के कीज की तारे आपस में उलझना शुरू होने लगे थे इसलिए बाद में कीबोर्ड के मैन्युफैक्चर  कीवर्ड रैंडमली अरेंज करना शुरू कर दिया जो कि आज भी ट्रेंड में है।

 

 

• नंबर : 10 कार डिटैचेबल हेडसेट

कार में लगे हुए डिटैचेबल हेडसेट यह तो लोगों को अच्छी तरह पता है कि कार मे लगे हेडसेट को आप अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं लेकिन सवाल यह है कि यह एड्रेस्ड आसानी से निकल किउ जाता है और उसमें जुडी रोड का क्या काम हो सकता है तो दोस्तों यह हेडसेट को डिटैचेबल बनाने के पीछे बहुत बड़ा मकसद होता है तो यह कि अगर आप लोग गाड़ी के अंदर फंस जाते हो तो इस  हेडसेट को निकाल कर इस की हेल्प से आप विंडोज को तोड़ कर बाहर निकल सकते हैं

 

 

• नम्बर : 11 iPhone

iPhone के कैमरा लेंस और फ्लैश के बीच में मौजूद एक ब्लैक डॉट दोस्तों अगर आपने कभी गौर किया हो तो iPhone के बैक कैमरा के लेंस और फ्रांस के बीच एक ब्लैक डॉट होता है कि आप जानते हैं कि इस का क्या काम होता है असल में यह ब्लैक डॉट माइक्रोफोन होता है जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड में होने वाले शोर को एलिमिनेट करता है यानि कि हटा देता है और एक अच्छी साउंड क्वालिटी को कैप्चर करने में हेल्प करता है

 

 

• नंबर : 12 पिज़्ज़ा के बीच में लगी हुई प्लास्टिक एक छोटी सी टेबल

पिज़्ज़ा के बीच में लगी हुई प्लास्टिक एक छोटी सी टेबल जैसे दिखने वाली चीज कभी कभार लोग जो पिज़्ज़ा ऑर्डर करते हैं तो पिज़्ज़ा के बीच में एक प्लास्टिक छोटे से टेबल जैसी चीज लगी होती है असल में यह चीज एक स्टैंड की तरह काम करती है जो पिज़्ज़ा को उसके बॉक्स से दूर रखता है ताकि पिज्जा की टॉपिक्स खराब न हो पाए और आपको पिज्जा मेरे उस सारे टॉपिंग्स अपनी जगह पर लगी हुई हो ना कि पिज़्ज़ा बॉक्स के ढक्कन पर

 

common things you don't know the purpose

 

• नंबर 13  की बोर्ड के F और J कीज पर उठे हुए निशान

की बोर्ड के F और J कीज पर उठे हुए निशान क्या आप जानते हैं कि बोर्ड के Fऔर जी उठे हुए निशान क्यों होता है दरअसल निशान आपकी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए लगाए गए थे जी हां जब आप अपने लेफ्ट हैंड कि इन डेक्स फिंगर को F पर रखते हैं तो आपका लेफ्ट हैंड A S D को आराम से कवर कर लेता है ठीक इसी तरह जब आप अपने राइट हैंड इंडेक्स फिंगर को J पर रखते है

तो आपके राइट हैंड J के साथ वाले किय को कवर कर लेता है और आपके थम स्पेस बार को कवर कर लेता है यह उठे हुए निशान अपने आप को फील करते हैं कि कौन सा हाथ किस डायरेक्शन में चलना चाहिए इस तरह से आपको टाइप करते वक्त कीबोर्ड पर बार-बार देखने की जरूरत नहीं होती जिससे आपकी स्पीड ऑटोमेटिकली बढ़ जाती है

 

 

• नंबर : 14 एयर फोंस में बने हुए एक्स्ट्रा होल्स

एयर फोंस में बने हुए एक्स्ट्रा होल्स एयर फोर्स में बने हुए हो तो जाहिर है कि स्पीकर का काम करते हैं लेकिन बाकी एक्स्ट्रा होल साइड में क्यों बने होते हैं दरअसल यह एक्स्ट्रा होल्स वेयर पास करने के लिए बनाया जाता है जिससे स्पीकर का डायाफ्राम अच्छे से रिमूव कर सकें इन हो से शाम को ट्रांसमिशन इजी हो जाता है और साउंड क्वालिटी अच्छी हो जाती है

 

common things you don't know the purpose

 

• नंबर : 15 लैपटॉप के चारजर में लगी हुई सिलेंडर

लैपटॉप के चारजर में लगी हुई सिलेंडर जैसी चीज लैपटॉप के चार्जर में चार्जिंग जैक के पास जुड़े इस सिलेंडर चीज को फ्राइड भीड़ कहा जाता है इस फ्राइड भीड़ का लैपटॉप के सही से काम करने में बहुत इंपोर्टेंट रोल होता है असल में लैपटॉप का हर यूनिट रेडियो फ्रीक्वेंसी की वजह से काम करता है और इसके चार्जिंग केवल एक एंटीना की तरह काम करती है

जो लैपटॉप के वाइब्रेशंस को रेडियो फ्रीक्वेंसी के रूप में ब्रॉडकास्ट करके इंटरफ्रेंस क्रिएट करती है इस पर आधे मैग्नेटिक आयरन ऑक्साइड होता है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी को एक दूसरे से इंटरफेयर करने से रोकता है और इस तरह लैपटॉप स्मूद ली काम करता है

 

 

• नंबर : 16  तीन स्टार्स

इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पर बने हुए तीन स्टार्स इंडियन क्रिकेट टीम और की यूनिफार्म सभी को पसंद है लेकिन क्या आप लोगों ने कभी यूनिफार्म की बारीकियों को देखा है इंडियन क्रिकेट टीम की टी-शर्ट के चेस्ट पर 3 स्टार्स बनी होता है कि आप जानते हैं थ्री स्टार का क्या मतलब है असल में दोस्तों यह थे स्टार्स यह बताते हैं कि इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक तीन वर्ल्ड कप जीत है जिसमें से दो ODI के है और एक टी-20 का है

 

common things you don't know the purpose

 

• नंबर : 17  नेलकटर

नेलकटर के साथ अटेच्ड यूनिट्स दोस्तों नेल कटर इस्तेमाल करते वक्त अक्सर आप लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि इसके साथ अटैच चीजों का परपस आखिर है क्या लेकिन कहते है ना कि हर एक चीज का कुछ ना कुछ परपस होता है तो इस गोल चाकू जैसे दिखने वाले चीज का भी परपस होता है असल में गोल चाकू बॉटल ओपनर में काम करता है

 

ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये

1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे

2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई

3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी

4. ये 5 चिजे कभी मत खाना इनमे जहर है आपकी जान भी जा सकती है

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *