• दो लाइन कहीं पड़ी थी

( आज अचानक से याद आ गई लाइन कुछ यूं है कि प्यार में रईस इतने हैं कि खाली जेब से भी चिल्लर छींट देते हैं प्यार में रहीस इतने हैं कि खाली जेब से भी चिल्लर छींट देते हैं और राह में हमको जहां मिलता है पाकिस्तान गुदी पकड़ते है और पकड़ कर पिट देते है )

 

 

• बॉर्डर 2 फ़िल्म कन्फर्म सनी देओल के साथ दिखेंगे ऐ कई बड़े सितारे ?

Border 2 film confirm

हमारा और हमारे पड़ोसी के बीच का रिश्ता ही कुछ ऐसा है हमें उनका म्यूजिक पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा तबले हमने उन्हीं के पीटे हैं और क्या पीटे हैं भाई साहब बॉर्डर सिनेमा या इकॉनमी हर जगह हमने खुद को उनसे बेहतर ही किया है ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमने खुद को बहुत सॉर्टेड रखा है उसी का नतीजा है कि इंडिया आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इतना पैसा है हमारे पास कि हमारी जेब से गिरा चिल्लर भी बटोर के पड़ोसी अपना कर्जा चुकता कर सकता है वही पैसा अब उस फिल्म में लगने वाला है

 

Border 2 film confirm

 

जो हमारे लिए एक इमोशन है 90 के दशक में जेपी दत्ता की बॉर्डर आज भी कई डायरेक्टर्स के लिए एक सपना है उतनी बड़ी स्टार कास्ट आज अफोर्ड करने में अच्छे-अच्छे डायरेक्टर्स की नानी याद आ जाएगी अब उसी फिल्म का सेकंड पार्ट 2026 में आने वाला है सोर्सेस ने कंफर्म किया है कि जेपी दता और भूषण कुमार मिलकर बॉर्डर टू को प्रोड्यूस करने वाले हैं पिछले एक से डेढ़ साल के बीच में इसकी स्क्रिप्ट लिखी गई है इस पूरी फ्रेंचाइजी में एक नई एंट्री हुई है आयुष्मान खुराना की जो कि सनी देवल के साथ इसके लीड बनेंगे जाहिर सी बात है

कि इसमें और भी कई एक्टर्स जुड़ेंगे ये फिल्म ही अपने आप में एक्ट्रेस की मेट गाला है जाहिर सी बात है इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए पैसों का हवाई जहाज बनाकर उड़ाना होगा ऐसे में प्रोड्यूसर्स लोगों की जेब पर भारी दबाव आने वाला है इस फिल्म को लेकर कई खबरें हैं कि आज के हिसाब से इसके वॉर सीक्वेंस को लिखा जा रहा है अगर फर ये किसी पुरानी लड़ाई पर बेस्ड हुई तो उस जमाने के हथियार भी दिखाने होंगे उसके लिए पैसे भी चाहिए है कि नहीं लेकिन इसके पहले पार्ट में असली टैंक्स को यूज किया था जेपी दत्ता साहब ने जिससे उनकी बड़ी तारीफ हुई थी

 

Border 2 film confirm

 

बॉर्डर टू की तो इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ा चैलेंज जो लोगों को लग रहा है वो यही है कि भै कंटिन्यूटी कैसे मेंटेन रखेंगे सनी दल इसमें भी कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल करने वाले हैं जिनके जीवन के सबसे बड़े इवेंट्स को वो पहले ही बॉर्डर में प्ले कर चुके हैं ऐसे में इस कहानी में क्या ही ऐसी कंटिन्यूटी रहेगी दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को ये लग रही है कि क्या ये उस इमोशन को पकड़ पाएगी माना कि इसमें पाकिस्तान को सूता ही गया होगा लेकिन भाई यकीन मानो अब ये हमारे लिए इतनी नॉर्मल सी बात हो गई है

कि वो एक्साइटमेंट अब रही नहीं ऐसे में इस फिल्म के साथ वो कौन सी चीजें जोड़ी जाएंगी जो नॉस्टैल्जिया के अलावा इसकी सेलिंग पॉइंट बने तीसरा और सबसे बड़ा चैलेंज है ऑडियंस का जो इसे देखने जाएगी 1997 का यंगस्टर आज का पापा बन चुका है जिनके बेटे इस फिल्म के साथ शायद उतना कनेक्ट ना कर पाए ऐसे में वो जनरेशन गैप को फिल करने के लिए इसमें मॉडर्न टाइम के कौन से ऐसे एस्पेक्ट्स को ऐड किया जाएगा जो इस सो कॉल्ड जेंज को थिएटर तक ले जाए खैर जो भी हो ये फिल्म अभी अपने इनिशियल फेज में है जहां पर अभी कास्टिंग चल रही है

 

आप और जानकारी के लिए आगे वाले पेज पर जा सकते है

1. मिराई फ़िल्म के टिज़र से लगता है की हनुमान फ़िल्म के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे

2. बजरंगी भाई जान 2 फ़िल्म मे सलमान भाई दें सकते है अपने फैन को तोहफा

3. पुष्पा 2 सबको पीछे कर देगी पुष्पा की पावर रिलीज से पहले ही आल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है

4. बड़े मियां छोटे मियां और मैदान से हो रहा है टक्कर कमाई के मामले में इस फिल्म ने छोड़ा पीछे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *