Bollywood ke in sitaro par chali goliya

• बालीबुड के इन सितारों पर चलाई गई गोली इस लिस्ट मे सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है

बॉलीबुड इंडस्ट्री को एक खबर ने डरा दिया हिला डाला बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर सुबह 4 : 55 के आसपास दो बाइक सवारों ने दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गए ये खबर इतनी ज्यादा आग की तरह फैली और लोग इतना ज्यादा डर गए डराने वाली बात ये है कि सलमान खान उस वक्त घर में मौजूद थे सलमान पर इस हमले की गंभीरता इसी बात से समझिए कि पिछले साल एक गैंगस्टर द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी

 

Bollywood ke in sitaro par chali goliya

 

जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई इस हमले के बाद उनके घर पर गैलेक्सी अपर्टमेंट के बाहर पुलिस सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हमले के बाद सलमान खान से बात की है और इस घटना ने कई सारे सेलिब्रिटीज को हिला डाला डरा डाला है वैसे भी बॉलीवुड हमेशा से ही गैंगस्टर्स और अंडरवर्ल्ड के निशाने पर रहा है और ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा किसी सेलिब्रिटी के साथ हुआ है

इससे पहले कई ऐसे इंसिडेंट हुए हैं जहां सेलिब्रिटीज पर हमले हुए हैं टी सीरीज जैसी बड़ी कंपनी को शुरू करने वाले गुलशन कुमार जी का नाम भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है जहां फिरौती की रकम देने से मना करने के बाद उन पर जानलेवा हमला हुआ और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई इस खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा धक्का लगा सन 2000 की बात करें कहो ना प्यारे के सक्सेस के बाद डायरेक्टर राकेश रोशन पर भी एक हमला हुआ था

 

Bollywood ke in sitaro par chali goliya

 

इस फिल्म की सक्सेस के बाद राकेश रोशन के ऑफिस के बाहर उन पर जानलेवा हमला हुआ जिससे उनके बाएं हाथ में गोली भी लगी इसका सबसे ताजा उदाहरण सिद्धू मूसेवाला का मर्डर है जिसने पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री को डरा दिया था वेल 90 और 2000 के दशक में अंडरवर्ल्ड सेलिब्रिटीज को धमकियां मिलना बहुत ही आम बात हो चुकी थी सुभाष गई जैसे बड़े डायरेक्टर को भी इसका सामना करना पड़ा था लेकिन अब भी ऐसा हो रहा है ये बहुत ही सरप्राइजिंग है लेकिन सवाल ये है कि आखिर बॉलीवुड ही इनका टारगेट क्यों बनता है सीधा सा लॉजिक है

बॉस फेम किसी बड़ी सेलिब्रिटी को धमकी देना या उस पर हमला करवा देने से मीडिया उस मुद्दे को सबसे पहले उठाती है उससे उस गैंग या उसके मेंबर को वो फेम मिलता है जो किसी आम नागरिक को धमकाने या मारने पर उसे नहीं मिलता किसी भी बड़े सेलिब्रिटी पर हमला करा देने से ऐसे क्रिमिनल माइंड लोगों को उनके कंपीटीटर्स में एक एक्सेप्टेंस भी मिलती है जो उनके करियर के लिए भी जरूरी होती है दहशत फैलाकर नाम कमाने के चक्कर में सबसे सॉफ्ट टारगेट बॉलीवुड ही बन जाता है

 

Bollywood ke in sitaro par chali goliya

 

और यह बहुत डराने वाली खबर इसलिए भी है क्योंकि अगर ये घटनाएं नॉर्मल हो जाती हैं तो आम आदमी के माइंडसेट पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है जो एक सिविल सोसाइटी के लिए कहीं से भी ठीक नहीं है आम बोलचाल में ये खबरें कुछ इस तरह से फैलती हैं जिससे पुलिस से भरोसा भी उठ सकता है जब सारे रिसोर्सेस होने के बाद आप एक सेलिब्रिटी को सुरक्षा नहीं दे सकते तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या करेंगे ये सवाल लोगों के मन में आने लगता है

वहीं कोई भी बड़ी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे हमलोग के बाद रिएक्ट करने से भी डरता है कि कहीं उसके पीछे और ना पड़ जाए ऐसे लोग खैर हमें उम्मीद है कि हमलावरों पर जल्दी कारवाई होगी और सलमान भाई की लंबी उम्र की हम लोग प्रार्थना करते हैं दुआ करते हैं

 

Bollywood ke in sitaro par chali goliya

 

ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये

1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे

2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई

3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *