Best 5 patanjali products
पतंजलि के 5 ऐसे प्रॉडक्ट् जो आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए ?
आज भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनी बनने की कगार पर है कॉस्मेटिक्स आयुर्वेदिक मेडिसिन पर्सनल केयर फूड प्रोडक्ट्स पतंजलि के आज की डेट में 900 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स भारत के लगभग हर शहर में इजली अवेलेबल हैं इन सभी प्रोडक्ट्स में से मैंने पांच ऐसे प्रोडक्ट्स को चुना है जो मेरे हिसाब से हेल्दी हैं रोज काम आने वाले हैं और सस्ते भी हैं
नंबर 1 • दिव्य कांति लेप :
• दिव्य कांति लेप से अगर आपको घर पे ही फेशियल जैसा ग्लो चाहिए हो तो आप क्या करोगे वैसे यह बात तो सही है कि इस मास्क से 15 मिनट में ही ग्लो तो आ जाएगा इंग्रेडिएंट्स में केमिकल ही इतने स्ट्रांग जो डाले हुए हैं लेकिन क्या करोगे ऐसे ग्लो का जो स्किन को ही डैमेज कर दे बाकी ऐसे फेस मास्क को यूज करके आप डार्क स्पॉट्स छुपा तो जरूर सकते हो लेकिन ठीक नहीं कर सकते इसलिए दोस्तों अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है
पिंपल्स बहुत होते हैं या चेहरे पर पि पिगमेंटेशन है डार्क स्पॉट्स की प्रॉब्लम है तो मैं रिकमेंड करूंगा कि आप पतंजलि का दिव्य कांति लेप जरूर ट्राई करें क्योंकि यह फेस पैक 100% हर्बल है इसलिए यह एक पाउडर की फॉर्म में आता है सफेद चंदन मंजिष्ठा आमला हल्दी और सुगंध बाला जैसे 12 खास स्किन फ्रेंडली हर्ब से बना यह फेस मास्क अगर कायदे से इस्तेमाल किया जाए तो ना सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कारगर है बल्कि इससे चेहरे पे एक नेचुरल ग्लो भी आता है
और वो भी इंटेंटली ऐसा सिर्फ मैं नहीं कह रहा ऐसा इस प्रोडक्ट्स के रिव्यूज बोलते हैं जिन लोगों ने इसे ट्राई किया है उनका मानना है कि हां यह पिंपल्स को कम करता है डार्क स्पॉट्स रिमूव करता है बशर्ते आप इसे रेगुलरली इस्तेमाल करें एक दो दिन में पिंपल्स खत्म हो जाएंगे ऐसा नहीं होगा अगर आपको स्किन की काफी प्रॉब्लम है तो दो महीने लगातार इस कांति लेप को लगाओ आपके चेहरे की कांति वापस आ जाएगी बाकी स्किन की कोई प्रॉब्लम नहीं है
तब भी आप इसे हफ्ते में एक काद बार यूज कर लो स्किन और निखर जाएगी क्योंकि इसमें चंदन और कपूर डाला गया है तो कांति लेप यूज करने के बाद आपको अपने चेहरे पे एक नेचुरल कूलिंग सेंसेशन भी महसूस होती है मैंने इसे ट्राई किया है यह काफी रिफ्रेशिंग है कांति लेप का पूरा असर हो इसके लिए आपको इसे अपनी स्किन के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए अगर ड्राई स्किन है तो कांति ले पाउडर को दही में मिक्स करके लगाओ अगर ऑयली स्किन है तो इसे पानी या गुलाब जल में मिक्स करके लगाओ
और अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो उस केस में आप इसमें दूध या गुलाब जल मिलाके जो सूट करें उस हिसाब से लगा सकते हो एक बार लगा के कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दो और फिर ठंडे पानी से धो लो इसको लगाने के बाद आपको कोई फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं जहां गार्नियर का एक सिंगल यूज फेस मास्क आपको ₹100 का पड़ता है वहीं कांति लेप का पूरा डब्बा ही 90 में आ जाएगा इतनी इकोनॉमिकल प्राइस में एक इफेक्टिव नेचुरल फेस पैक मार्केट में मिलना तो मुश्किल है
नंबर 2 • दिव्य पेय
• दिव्य पेय जब हमें थकान होती है तो हम चाय पीते हैं जब हमें वेट कम करना होता है तब हम ग्रीन टी पीते हैं लेकिन इस बात में तो कोई दो राहें नहीं कि चाय हो ग्रीन टी हो या कॉफी हो यह तीनों में ही कैफीन होने की वजह से इनकी लत लग जाती है साइंस ऐसा मानती है कि अगर कोई तीन दिन लगातार चाय पी ले तो उसको अगर चौथे दिन चाय ना मिले तो उसे सर में दर्द होने लगेगा लेकिन चाय को बंद करना मुश्किल है बट चाय को रिप्लेस करना उतना मुश्किल नहीं इसलिए पतंजलि की दिव्य पे जो कि स्पेशली चाय को रिप्लेस करने के हिसाब से बनाई गई है
दिव्य पेय बनी है इलायची लौंग गुलाब गाजवान सौंफ मुलेठी पुनर्नवा भूमि आमला ब्राह्मी शंख पुष्पी और देसी तुलसी जैसी 30 जड़ी बूटियों से खास बात यह है कि इस दिव्य पे में ना तो चाय कॉफी डाली गई है ना ही कोई प्रिजर्वेटिव है ना ही कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर केमिकल या कलर डाल आ गया है पतंजलि के दिव्य पे के दो कप बनाने के लिए आप दो कप ही पानी लें उसमें दो चम्मच दिव्य पेय के डाल दें अब इसे तब तक उबालें जब तक कि दो कप का एक कप पानी ना रह जाए इससे होगा यह कि पानी में 30 जड़ी बूटियों का एक्स्टेक्स्ट अच्छे से आ जाएगा अब इसमें एक कप दूध डाल दें और मीठे के लिए या तो देसी खान डालें या मिश्र पाउडर या फिर जैगरी पाउडर चीनी अवॉइड करें एक और उबाल आने दें
बस फिर इसे छान कर पी लें दोस्तों दिव्य हरब पे पीने के आपको बहुत फायदे मिलेंगे एक तो यह मेटाबॉलिज्म को इंक्रीज करती है मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा तो बॉडी में कैलोरीज जल्दी बर्न होंगी जिससे वेट कम होगा दूसरा इसमें देसी तुलसी और सफेद वसा डाली गई है जो अनहेल्दी फूड क्रेविंग्स को कम करती हैं इसलिए अगर आप इसे पिएंगे तो अननेसेसरी मंचिंग करने का मन नहीं करेगा क्योंकि इसका मेन इंग्रेडिएंट्स शुगर को भी कंट्रोल में लाएगी एक स्टडी हुई जिसमें 200 लोगों को हरी इलायची का पाउडर उबाल कर दिया गया और बाकी पूरी डाइट सेम रखी गई दो महीने बाद चेक किया तो ब्लड शुगर नीचे आ गई वैसे दोस्तों पतंजलि की दिव्य हर्बल पे एक ओवरऑल हेल्थ ड्रिंक है इसमें अर्जुन की छाल डाली गई है
जो कि हार्ट के लिए बहुत अच्छी है इसमें पुनर्नवा है जो लिवर के लिए मेडिसिन है इसमें शंख पुष्पी और ब्राह्मी है जो ब्रेन के लिए फायदेमंद है पिपली साइनस को ठीक करती है यह एक रियल एनर्जी ड्रिंक है सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस प्रोडक्ट के टेस्ट को लेकर भी रिव्यूज काफी पॉजिटिव हैं अगर आप चाहें तो इसे बिना दूध के हर्बल टी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप गर्मियों में इसे ठंडी भी पी सकते हैं जहां मार्केट में बिक रही हर्बल टीज का 100 ग्राम आपको पड़ता है ₹500 का पतंजलि दिव्य पेय का 100 ग्राम, आपको मिलेगा मात्र 75 रुपये का मुझे लगता है पतंजलि का ये प्रोडक्ट डेफिनेटली आज़माने लायक है
नंबर 3 • दिव्या केश तेल
• दिव्या केश तेल दोस्तो अगर आप सब चीजे छोड के अगर आप अच्छा हेयर ऑयल इस्तेमाल करने लग जाओ तो बालों की हेल्थ बहुत इंप्रूव हो जाती है भारतीय मार्केट में पतंजलि के बहुत हेयर ऑयल्स आते हैं पतंजलि केश कांति पतंजलि आमंड ऑयल पतंजलि तेजस ऑयल आमला ऑयल और शीतल ऑयल लेकिन या तो इनमें टीबीएच कू और बीएसटी जैसे हार्मफुल पेट्रोलियम प्रिजर्वेटिव्स डाले हुए हैं या आर्टिफिशियल खुशबू होगी या फिर इंग्रेडिएंट्स ही ढंग से मेंशन नहीं किए होंगे लेकिन इस बीच पतंजलि का दिव्य केश तेल आता है जो ना सिर्फ 100% नेचुरल है बल्कि बल्कि प्राइस वाइज भी बहुत रीजनेबल है भृंगराज ब्राह्मी आमला रतनजोत नाग केशर और जटामांसी जैसे इफेक्टिव आयुर्वेदिक हर्ब्स को तिल के तेल में पकाकर बना यह तेल आपके बालों के लिए औषधि से कम नहीं बाल झड़ते हो डैंड्रफ हो बाल ड्राई रहते हो या बालों को लंबा करना हो यह तेल आपको हेल्प करेगा सबसे बड़ी बात तो यह है
कि इस तेल का कोई नुकसान नहीं होगा आजकल मार्केट में आमला और बादाम के तेल के नाम पर कुछ भी बिक रहा है बजज के मशहूर आमंड ऑयल को ही देख लो इसमें 74 पर तो मिनरल ऑयल ही है दोस्तों मिनरल ऑयल एक नॉन स्टिकी तेल जैसा दिखने वाला पेट्रोलियम बाय प्रोडक्ट है जिसको लगाने से बालों की नरिच मेंट छोड़ो उल्टा बाल खराब होते हैं ऐसा साइंस मानती है बजज आमन ड्रॉप्स में बादाम का तेल तो 10 पर भी नहीं है यह तेल सिर्फ एक्सेसिव मार्केटिंग के चलते इतना पॉपुलर है हां बात तो सही है वैसे जब बाल ही नहीं बचेंगे तो हेयर फॉल होगा कैसे इस तेल से बढ़िया तो आप सिंपल नारियल या सरसों का तेल लगाओ इंदुलेखा का बृंगा हेयर ऑयल आजकल बहुत चल रहा है
और क्यों नहीं जब एक स्टडी में चूहों के एक ग्रुप पे ब्रिंग राज एक्स्टेक्स्ट लगाया गया और दूसरे ग्रुप पे 2 पर मिनोक्सिडिल सॉल्यूशन तो भृंगराज वाले चूहों के 69 हेयर फॉलिकल्स खुल गए और जबकि मिनोक्सिडिल सॉल्यूशन वालों के सिर्फ 47 इतना पावरफुल है है भृंगराज नो डाउट इंदुलेखा का यह ऑयल 100% नेचुरल है लेकिन प्राइस देखो 100 एम एल आपको पड़ेगा 400 का वहीं पतंजलि का दिव्य केश तेल जिसमें भृंगराज के साथ-साथ 19 और बालों के इफेक्टिव हर्ब्स हैं आपको पड़ेगा सिर्फ 90 का रिव्यूज भी अच्छे हैं पतंजलि के इस हेयर ऑयल को आप एक रेगुलर हेयर ऑयल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसी हेयर ऑयल से रात को बालों की मसाज करके सुबह धो भी सकते हैं इतने रीजनेबल प्राइस में ऐसा मेडिसिनल हेयर ऑयल मिलना मुश्किल है इस तेल की खुशबू कोई बहुत अच्छी नहीं है लेकिन नेचुरल है मेरी सलाह यह है कि आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें
नंबर 4 • गोनाइल
• गोनाइल दोस्तों एयर पोल्यूशन को साइलेंट किलर माना जाता है लेकिन 1 मिनट जब मैंने एयर पोल्यूशन कहा तो आई एम श्यर हम में से मैक्सिमम लोग आउटडोर एयर पोल्यूशन का सीन विजुलाइज कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इनडोर एयर क्वालिटी आउटडोर एयर क्वालिटी से कहीं ज्यादा खराब हो सकती है और इसका एक बहुत बड़ा कारण है केमिकल फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लोर क्लीनर्स में जो आर्टिफिशियल खुशबू डाली जाती है उसके पार्टिकल्स उतना ही पोल्यूशन क्रिएट करते हैं जितना कि एक ऐसी रोड पर पोल्यूशन होता है जिस पर से रोज 28000 व्हीकल्स गुजरते हो सोच के देखिए कितना डेंजरस हो सकता है
ये ओ के हिसाब से हर साल 32 लाख लोगों की इनडोर एयर पोल्यूशन की वजह से डेथ हो जाती है जिसमें से 2 लाख 5 साल से छो छोटे बच्चे हैं लेकिन दोस्तों इसको आप बड़ी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं एक नेचुरल फ्लोर क्लीनर खरीदकर वैसे तो पानी में अगर सिर्फ नमक या फिटकरी डालकर ही पोचा लगा दिया जाए तो काफी होता है लेकिन फिर भी तसल्ली ना हो तो पतंजलि का गोनाइल एक बहुत ही जबरदस्त यूटिलिटी प्रोडक्ट है भारतीय मार्केट में यह बना है गोमूत्र अर्क लेमन ग्रास यूकेलिप्टस ऑयल और पाइन ऑयल से इंपॉर्टेंट बात यह है कि इसमें आर्टिफिशली खुशबू नहीं डाली गई है और ना ही इसमें क्लोरीन पोटैशिक जैसे खतरनाक केमिकल्स हैं यह 100% हर्बल है बन स्मार्ट करो लाजोल स्टार्ट अगर सच में स्मार्ट बनना चाहते हो तो लाजोल को तो नमस्ते कर दो बाकी आईटीसी का एक प्रोडक्ट आता है
निमाइल जो खुद को हर्बल क्लेम करता है हां यह लाजोल से तो बेहतर है लेकिन इसमें टर्पीन इड्स डाले जाते हैं जो कि साइंटिफिकली ह्यूमन लंग्स के लिए हार्मफुल प्रूफ हो चुके हैं और प्राइस वाइज भी पतंजलि का गोनाइल लाइजॉ या निमाइल दोनों से ही काफी सस्ता है रिव्यूज में काफी लोगों ने ऐसा माना कि गोनाइल से ना सिर्फ सरफेस अच्छे से क्लीन हो जाते हैं बल्कि मक्खी मच्छर भी नहीं आते इसका कारण है इसमें पाइन ऑयल का होना जो प्रूव हो चुका है कि कमर्शियल मॉस्किटो रेपेलेंट से भी बेहतर है खैर इंडोर एयर पोल्यूशन की इंपॉर्टेंस को समझते हुए पतंजलि का गोनाइल एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है इससे पहले कि मैं अपनी टॉप पिक रिवील करूं बात करते हैं
कुछ डिस होनरे बल मेंशंस की माना पता पतंजलि के प्रोडक्ट्स भारत में मैन्युफैक्चर होते हैं और प्राइस वाइज बहुत कंपटिंग हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स अच्छे हैं इनफैक्ट बहुत से प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सब स्टैंडर्ड है जैसे पतंजलि की मिक्स्ड फ्रूट जैम चीनी का घर है पतंजलि नूडल्स और बिस्किट मोस्टली मैदे से ही बने हैं शैंपू और क्रीम्स आयुर्वेदिक या नेचुरल नहीं है पतंजलि के शहद में भी मिलावट देखी गई है तभी मैं कहता हूं कि ब्रांड पर नहीं जाना चाहिए इंडिविजुअली प्रोडक्ट्स को चेक करना चाहिए
नंबर 5 • दिव्य पीड़ांतक तेल
• दिव्य पीड़ांतक तेल दोस्तों हम में से ज्यादातर लोगों की सिटिंग जॉब है और मोबाइल की वजह से तो हमारा पोस्चर और भी खराब होता जा रहा है कारण कोई भी हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि आजकल लोगों को नेक पेन बैक पेन और जोड़ों में दर्द की शिकायत उम्र से पहले ही आ रही है ऐसे में एक ऐसा प्रोडक्ट बहुत यूजफुल है जो ना सिर्फ पेन को इंस्टेंट ठीक करे बल्कि 100% नेचुरल भी हो मैं बात कर रहा हूं पतंजलि के दिव्य पीड़ांतक तेल की गाज पिपली हल्दी लहसुन धतूरा प्रसारिणी और रासन जैसे 23 एंटीइन्फ्लेमेटरी हर्ब्स के योग से बना पीड़ांतक तेल ना सिर्फ पेन को इंटेंटली कम करता है बल्कि जोड़ों में अंदर हुई सूजन को भी ठीक करता है आपको बॉडी में जहां भी पेन रहता हो वहां रेगुलरली थोड़ा सा पीड़ांतक ऑयल लेकर सोने से पहले मसाज कर लिया करो बहुत फायदा होगा मूव पॉपुलर जरूर है
लेकिन एक तो मूव 100% नेचुरल नहीं दूसरा जहां मूव की 50 ग्राम ट्यूब आपको पड़ती है ₹190 की वहीं पतंजलि पीड़ांतक तेल की 100 एमएल बोतल आपको पड़ेगी सिर्फ ₹75 की प्राइस में तो पतंजलि को बीट करना मुश्किल है बाकी जहां तक इस तेल की इफेक्टिव बस की बात है इसलिए कमर दत के लिए मोर बोलिनी का नानो जल फार्मूला जल्द समा पतंजलि दिव्य पीड़ांतक तेल इफेक्टिव है है सस्ता है और क्या चाहिए सो दोस्तों यह थे पतंजलि के पांच प्रोडक्ट्स जो मेरे हिसाब से हेल्दी हैं यूजफुल हैं और प्राइस वाइज भी इकोनॉमिकल हैं पतंजलि के स्टोर्स आजकल हर शहर में खुल चुके हैं आप इन्हें इजली ऑफलाइन परचेस कर सकते हैं
वैसे आपकी कन्वीनियंस के लिए मैंने इनका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी दे दिया है पतंजलि के कुछ और अच्छे प्रोडक्ट्स भी हैं स्किन हमारी बॉडी का सबसे बड़ा ऑर्गन है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इसकी सही देखभाल की जाए लेकिन मार्केट में मिल रहे मैक्सिमम कमर्शियल सोप्स में आपको या तो सोडियम लरल सल्फेट मिलेगा या फिर सोडियम लरल ईथर सल्फेट ये दोनों ही स्ट्रांग डिटर्जेंट केमिकल्स हैं जो स्लोली स्किन को डैमेज करते हैं ऊपर से इन सोप्स में आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस भी डाली जाती है जिसके नुकसान देख ही चुके हैं
इसलिए मैं रिकमेंड करूंगा कि आप माम अर्थ की मॉइश्चराइज बेदिंग बार फॉर बेबीज ट्राई करें इसमें सल्फेट्स ही नहीं बल्कि पैरा बेंस ईडीटीएस आर्टिफिशियल कलर और खुशबू भी नहीं डाली गई इसकी खुशबू अच्छी है लेकिन वो नेचुरल है एसेंशियल ऑयल्स की वजह से है बाकी मार्केट में एक सो बड़ी फेमस है अपने सॉफ्ट और स्मूथ टेक्सचर के लिए नाम मैं नहीं ले सकता आप समझ ही गए होंगे मैंने मामा अर्थ की इस सोप को यूज किया है और आप ऐसा मान लो कि इस सोप का टेक्सचर उससे ज्यादा ही सॉफ्ट है यह एक बेबी सोप है लेकिन मैन और वमन दोनों ही यूज कर सकते हैं माम अर्थ की और सोप्स भी आती हैं लेकिन इंग्रेडिएंट्स को देखते हुए मैं सिर्फ इसी को ही रिकमेंड करता हूं
2. बच्चों का क्या कसूर था किउ मार डाला सामने आया बदायूं घटना का पूरा सच