Ficial ka tarika step by step at home फेशियल कैसे करें फेशियल करने का सही तरीका क्या है ?
उद्देश्य :
सौंदर्य के आधार पर ये कहा जा सकता है की यदि महिलाये अपनी त्वचा की देखभाल ठीक तरह से करें तो वह ज्यादा समय तक तरो ताजा और जवान रह सकती है इसके विपरीत यदि वह ठीक ढंग से देखभाल न करे तो वह अनाकर्षक्त देखभाल लगती है फेशियल करने में 1 घंटे का समय लगता है फेशियल (Ficial) 17 साल की उम्र के बाद करना चाहिए अधिक उम्र के फेशियल करने से हाई झूरिया खत्म हो जाती है और चेहरा तरो ताजा दिखने लगता है चेहरे में एक निखार सा आ जाता है
विधि :
सर्वप्रथम ग्राहक को लिटाये ग्राहक के चेहरे पर ब्लीचिंग मिल्क लगाये फिर 2 मिनट तक दोनों हाथों से मसाज करें और उसके बाद दोनों हाथों से चेहरे पर नीचे से 🥰 ऊपर की ओर कॉटन से साफ करें ब्लीचिंग मिल्क लगाने से चेहरा साफ हो जाता है
मसाज :
जिस महिला के चहरे पर मसाज कर रहे है उसके त्वचा के अनुसार क्रीम लेकर बुद बुद लगाए 15 से 20 मिनट तक मसाज करें मसाज हम इसलिए करते हैं कि चेहरे पर उसमें झुर्रियां ना पड़े मसाज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देता है और त्वचा को सुंदर व आकर्षण बना देता है मसाज निम्नलिखित प्रकार का होता है
फेसियल (Ficial) करने से पूर्व त्वचा की भलीभाति सफाई की जाती है फेशियल (Ficial) त्वचा को सुंदरता प्रदान करती है त्वचा की भलीभाति ही सफाई करने से त्वचा के मांसपेशियां में कसाव उत्पन्न हो जाता है इस प्रक्रिया को फेशियल (Ficial) करते हैं फेशियल करने से चेहरे का मॉइश्चराइजर होता है समांयतः चेहरे में संदर्भ प्रधानों के कारण भर जाते हैं फल स्वरुप शरीर के अंदर के कार्बन डाइऑक्साइड से रूमकूप को बंद हो जाते हैं रूमकूप को बंद हो जाने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड ना तो बाहर जा पाती है ना तो अंदर आ आती है जिससे चेहरा कुछ समय बाद अनाकर्षक लगने लगता है
टॉनिंग :
टोनिंग नीचे से ऊपर की ओर करते हैं जिससे रोम छिद्र खुल जाते हैं
फेसियल (Ficial) की सामग्री :
मसाज क्रीम, स्टीम पाट,फेश पैक, ब्लीचिंग मिलाकर त्वचा के अनुसार, क़्लीजर
यदि त्वचा यदि त्वचा तेलिया है तो साधारण गोल्ड क्रीम ले और शुष्क त्वचा हो तो हनी सिंह क्रीम या विटामिन ई युक्त क्रीम ले और हल्के हल्के हाथों से दबा दबा कर मालिश करें और आंखों के आसपास हल्के हाथ से क्रीम लगाए
स्टीम :
भाप लेने से त्वचा के रूमकूप खुल जाते हैं जिससे फेशियल का पूरा लाभ मिलता है इसलिए फेशियल (Ficial) करने से पूर्व चेहरे को भाप देना जरूरी रहता है भाप देने के बाद त्वचा को थपथपाते हुए सुखाय
फेश पैक :
फेशियल क्रिया का अंतिम चरण फेस पैक है चेहरे के अनुसार फेस पैक प्रयोग करना चाहिए
तैलिये त्वचा कर अनुसार फेश पैक :
नीम का पैक,चंदनपैक, तुलसी पैक, कुम कुम पैक
गले का मसाज :
उंगली से फिंगर रोल पेंटिंग
तीन उंगलियां से फिंगर रोल पेंटिंग
टूटी से प्रेशर प्वाइण्ड तक
मुंह से प्रेशर प्वाइडं तक
नाक से प्रेसर ,, तक
बीजिंग से प्रेशर प्वाइड तक
फिक्सन जैयनिक स्टोक
जनरल स्टोक
नाक का मसाज :
अंगूठे से क्लाक वाइज
एंटी क्लाक वाइज
नाक से ऊपर रोल पेंटिंग
आँखो का मसाज :
3 उंगलियों से सरकु लिंग
एक उंगलियों से सरकुलिंग
आइब्रो का आइरिंग
माथे का मसाज :
तीन हाई प्रेशन, सीजर, सरकुलिंग, वटर फ्लाइग टाइपिंग
क्रिस फ्रास
चेस्ट का मसाज :
सीने से क्लाकवाइज एंटीक्लाकवाइज कंधे तक
सीने से क्लाकवाइज और एंटी क्लॉक वाइज गले तक
पीठ का मसाज :
मैसम के अनुसार एवं विभिन्न प्रकार के फेसपैक
गर्मी के मौसम मैं फेशियल (Ficial):
गर्मी के मैसम मे शिलन के अधिक बनने से प्रतेक प्रकार की त्वचा मे तैलिया तत्व अधिक हो जाते है इसलिए फेसियल करते समय वही क्रीम लगाना चाहिए जिसमे चिकनाई कम हो
सर्दी के मौसम मे फेसियल (Ficial) :
सर्दी के मैसम मे त्वचा खुरदरी व रूखी हो जाती है उस समय त्वचा मे नमी की कमी हो जाती है इस नमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है और फेसियल की आवश्यकता महसूस होती है सर्दी के मौसम मे मसाज का समय घंटे से अधिक बढ़ाया जा सकता है और फेस पैक भी ज्यादा समय तक सुखने देना चाहिए
[…] […]