• बस करो संजय लीला भंसाली जी ऐसे कौन बनाता है ?
Heeramandi films reviews
संजय लीला भंसाली जी की हीरा मंडी फाइनली हमने देखकर खत्म कर ली अपनी दिलेरी के लिए मैं सरकार से भारत रत्न की मांग करता हूं लेकिन करूंगा नहीं अपने संयम के लिए अपने पेशेंस के लिए मैं पद्म विभूषण का भी दावेदार हूं लेकिन लूंगा नहीं लेने के नाम पर मैं सिर्फ वो आठ घंटे वापस मांगता हूं जो मैंने इस सीरीज के चक्कर में क्या किए राहुल जी खत्म ऐसा नहीं है कि ये खूबसूरत नहीं लगती ऐसा भी नहीं है कि इसमें आर्टिस्ट ने अच्छा काम नहीं किया और ऐसा भी नहीं है
कि इसने एक टाइम पर मेरा इंटरेस्ट इसमें नहीं जगाया लेकिन दोस्त इतनी लंबी सीरीज कौन बनाता है भाई इस वेब सीरीज की रील से धरती को चार बार नापा जा सकता है सोचो मुझे देखने में तीन दिन लग गए खत्म ही नहीं हो रही है सीधे शब्दों में पहले इसकी कहानी की बात कर लेते हैं ये सीरीज आजादी से पहले की उस फिक्शनल स्टोरी पर चलती है जहां एक बाजार है जिसे हीरा मंडी कहते हैं यहां कई सारी महिलाएं हैं जो तब के नवाबों का दिल बहलाने के लिए रखी गई है इस हीरा मंडी पर नवाबों का ही राज चलता है जिसे खुद अंग्रेजों ने उन्हें दिया हुआ है
अब कोई गोरा हमको ऐसी ही थोड़ी ना कोई चीज फ्री में दे देता है अंग्रेजों ने नवाबों को हीरा मंडी में इसलिए उलझाया हुआ है ताकि वो आजादी की लड़ाई से दूर रहे और अयाशी के दलदल में गोते लगाते रहे जो कि वो लगाते भी हैं उनका ये डर जायज भी है क्योंकि शराब के नशे में कदम बहका वाले नवाब साहब तो खुद को नहीं संभाल पाते देश क्या संभालेंगे घंटा अब इस हीरा मंडी की मालकिन है मल्लिका जान यानी मनीषा कोयराला जो कि बहुत लालची चंट और बेहद ही पत्थर दिल औरत है उनके महल में कई सारी तवाफे हैं
जो नवाबों और अंग्रेजों का दिल बहलाती रहती है इसी बीच एक लव स्टोरी भी है आजादी की लड़ाई के दौर को भी दिखाया गया है एक जासूस की दास्तान भी दिखाई गई है हीरा मंडी के लिए पॉलिटिकल गेम को भी दिखाया गया है इन सारी कहानियों को एंड में एक के बाद एक कंक्लूजन के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स होते हैं दोस्त तो सबसे पहले पॉजिटिव पर आते हैं एक बड़े खाली कैनवस पर भंसाली ब्रांड के सेट लगे हुए हैं हर फ्रेम बेहद खूबसूरत नजर आता है 30 लाख झूमर और 20 लाख कालीन बिछाने के बाद दुनिया भर के रंग इसमें भरे गए हैं
कॉस्ट्यूम से लेकर म्यूजिक तक वो क्लासिकल टच नजर आता है शादी ब्याह में बने केटरिंग और टेंट वाले के बिल के बाद सबसे बड़ा बिल भंसाली साहब ही बनवाते होंगे नहीं ये पूरी वेब सीरीज अपने खूबसूरत सेट डिजाइन के लिए 10 ऑन 10 मार्क्स डिजर्व करती है भंसाली जी का डायरेक्शन भी इसमें अच्छा है लेकिन ये सारी अच्छाइयां उस एक नेगेटिव एस्पेक्ट के सामने वैसे ही उड़ जाती हैं जैसे इस आईएल मुंबई के तोते उड़े हुए हैं
हीरा मंडी के नेगेटिव एस्पेक्ट की तो भाई साहब इसकी लेंथ लंबाई अगर एडिटर साहब ने कुछ कांट छाट नहीं की होती तो इसके आठ एपिसोड देखने के लिए सात जन्म लेने पड़ते और तब भी आठवां एपिसोड सस्पेंस में ही रह जाता भैया शेखर सुमन अतिन सुमन अदिति राव हैदरी रिचा चड्डा सोनाक्षी सिन्हा फरीदा जलाल फरदीन खान संजीदा शेख जैसे स्टार्स को को इसमें भर लेने के बाद इसके कैरेक्टर्स तो मुझे याद रहने से रहे भैया टीवी से लेकर फिल्मों तक के स्टार्स इसमें भरे हुए थे
भाई साहब वो आप भंसाली साहब से जाकर पूछिए कि इतने कैरेक्टर्स क्यों भर लिए सर मगर क्यों खैर इस कहानी को कहने और दिखाने में इतना टाइम लिया गया है कि जब तक ये कहानी कंक्लूजन है तब तक आदमी के सब्र का बांध टूटकर नागरा फॉल बन जाता है गंगू भाई काठियावाड़ी के कामाटीपुरा के सेट को चमका के हीरा मंडी का सेट बनाया गया है जहां गंगूबाई वाला सेट साफ पता चल जाता है लेकिन क्योंकि काम भंसाली साहब का है
तो हम कौन है बोलने वाले भाई सा खैर इस वेब सीरीज में ओबवियसली कई सारे ऐसे सींस भी हैं जो आप बच्चों के साथ नहीं देख सकते क्योंकि वो आपसे भी नहीं देखे जाएंगे और यही तो इस कहानी की खूबसूरती है बाकी इमोशंस में 3 किलो डिप्रेशन के साथ 400 ग्रा ट्रेजेडी का भी तड़का लगाया हुआ है
आप और जानकारी के लिए आगे वाले पेज पर जा सकते है
1. मिराई फ़िल्म के टिज़र से लगता है की हनुमान फ़िल्म के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे
2. बजरंगी भाई जान 2 फ़िल्म मे सलमान भाई दें सकते है अपने फैन को तोहफा
3. पुष्पा 2 सबको पीछे कर देगी पुष्पा की पावर रिलीज से पहले ही आल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है
4. बड़े मियां छोटे मियां और मैदान से हो रहा है टक्कर कमाई के मामले में इस फिल्म ने छोड़ा पीछे