Mirai south hindi film Review
• मिराई फ़िल्म का रिव्यु जाने पूरी कहानी क्या है ?
बात हो रही है यहां पर इन्वेस्टमेंट की जहां एक इन्वेस्टर बढ़िया पैसे किसी एक फिल्म में लगाता है और वो गेम चेंजर साबित हो जाती है हनुमान नाम की एक फिल्म भी कुछ महीने पहले आई थी जो इसका एक एग्जांपल थी अब इसी फिल्म के लीड हीरो तेजा भैया इज कमिंग बैक विद हिज नेक्स्ट मूवी नाम है मिराई जिसका एक ग्लिम्स हमारे सामने आया है इस ग्लिम्स की अगर बात करें तो देखने में काफी कूल लग रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि इसके डायरेक्टर साहब खुद पेशे से एक सिनेमेट ग्राफर हैं।
कार्तिकेय टू जैसी फिल्म में भी उन्होंने अपने इस टैलेंट को दि दिखाया था ग्लिम्स की बात करें तो ये सम्राट अशोक के उन नाइन सीक्रेट बुक्स की बात करता है जो कलिंगा के युद्ध के बाद उन्होंने बनवाई थी ऐसा कहा जाता है कि कलिंगा के वॉर में हुए भीषण संहार को देखने के बाद सम्राट अशोक इतने दुखी हुए कि उन्होंने शस्त्रों का त्याग कर दिया कहा जाता है कि इस टाइम उन्होंने नौ ऐसी किताबें लिखवाई जिनमें ज्ञान का पूरा भंडार था जीवन के हर पहलू को लेकर इन नौ किताबों में इतना ज्ञान था कि अगर ये सारी किसी को मिल जाती तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान बन जाता है।
इसलिए इसको सम्राट अशोक ने एक सीक्रेट सोसाइटी के हवाले कर दिया जहां नौ लोग इन किताबों की रक्षा करते हैं क्या क्या बात कर रहे हैं नए-नए बुजुर्ग लोग बताते हैं कि आज की दुनिया में इन्हीं को इलुमिनाटी बोला जाता है एक ऐसी सीक्रेट सोसाइटी जो दुनिया भर में फैली हुई है दुनिया में आए बदलाव के पीछे भी इन्हीं का हाथ बताया जाता है लेकिन क्या फायदा बताइए इतना ज्ञान था अगर हमारे पास तो जरा 19 नवंबर के मैच के बारे में भी आगाह कर देते तो हम पीच बदलवा देते बात तो सही है।
खैर ग्लिम्स में हमें ये देखने को मिला है कि पृथ्वी उसी सोसाइटी की बातें करते हुए किसी को आगाह कर रहे हैं कि इन बुक्स को लेने के लिए कोई आ रहा है इसी बीच हमें फिल्म के विलेन का भी ग्लिम्स मिलता है फिर हीरो की भी एंट्री होती है लेकिन जो एक चीज इसमें सबसे ज्यादा मुझे खास लगी वो है इसका ट्रीटमेंट हैंड टू हैंड कॉम्बैट हो या इसकी सिनेमेट ग्राफी हो या फिर इसका प्लॉट सब पहली नजर में अच्छा लग रहा है मजे की बात ये है कि इसमें एआई का भी इस्तेमाल किया गया यानी बजट के लिहाज से ये फिल्म भी मीडियम बजट रेंज की लग रही है।
इसके कई सारे शॉर्ट्स देखने में अच्छे लगते हैं लेकिन कहीं-कहीं पता भी चल जाता है कि 100 ग्रा दिमाग इस्तेमाल करके स्टॉक वीडियोस को उठाकर फिल्म का पार्ट बनाया है एक पैकेज के रूप में इसका ग्लिम्स एक अर्ज क्रिएट तो करता है कि आगे क्या होगा मूवी में और क्या-क्या हो सकता है मिराई का मतलब होता है फ्यूचर जो इसकी थीम पर सूट भी कर रहा है वैसे इस फिल्म को 3डी में भी रिलीज किया जाएगा और ये अगले साल 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है सब सही रहा तो इसको और भी कई सारे प्रोड्यूसर्स का साथ मिल सकता है।
क्योंकि तेजा को अब नॉर्थ की ऑडियंस भी पहचानने लगी सबसे खास बात ये है भैया कि ये वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नडा के साथ-साथ मराठी और चाइनीज में भी ये रिलीज होने वाली है यानी चीनियों को भी अब हम अपनी फिल्म का स्वाद च खाएंगे भैया सब मिलाकर माल तो अच्छा बनाया है आपका क्या कहना है ।
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये
1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे
2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई
3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी