Bajrangi bhai jaan 2 film salman khan
• बजरंगी भाई जान 2 फ़िल्म मे सलमान भाई दें सकते है अपने फैन को तोहफा ?
दुनिया में अच्छी चीजें कब आती हैं और कब चली जाती है पता ही नहीं चलता हमारे सलमान भाई की बजरंगी भाईजान को ही ले लो ऐसा लगता है जैसे कल ही देखी थी लेकिन आपको याद दिला दूं कि उस फिल्म को आए 9 साल बीत चुके हैं ये सल्लू भाई के करियर की एक ऐसी फिल्म थी जिसको सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था इसने 9 साल पहले फास्टेस्ट 150 करोड़ टच करने का रिकॉर्ड बनाया था सिर्फ 5च दिन में इस फिल्म ने 150 करोड़ मार दिए थे
इसने उस समय सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का खिताब भी हासिल किया था लेकिन उसके बाद से भाई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर देते रहे लेकिन फिर वही बात हुई जिसका डर था भाई को भाई की ही नजर लग गई उनके तरकश में रखे तीर जो कभी निशाने पर लगते थे अब धीरे-धीरे हमारी छाती पर लगते गए पहले रेस थ्री फिर भारत उसके बाद दबंग थ्री और सबसे बड़ा जहर तो भाई ने कोविड के टाइम पर हमें दे
मारा था राधे द मोस्ट वांटेड भाई जिसे देखने के बाद कोविड को उसकी औकात पता चल गई कि उसमें उतना भी जहर नहीं है जितना उसका भौकाल बनाया गया है फिर भाई ने किसी का भाई किसी की जान बनाई और हमारी जान पे बनाई भाई के सितारे गर्दिश में आए कि टाइगर थ जैसे फ्रेंचाइजी को भी वो लेवल का सपोर्ट नहीं मिला जैसा एक्सपेक्टेड था लेकिन कल जो खबर आई है उसने सारे भाई फैंस की छाती चौड़ी कर डाली है दरअसल इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर एसएस राजा महली जी के पापा केवी विजेंद्र प्रसाद जी मौजूद थे
वहां इस बात का खुलासा हुआ कि उन्होंने बजरंगी भाईजान टू की स्क्रिप्ट रेडी कर ली है और वो जल्द ही भाई के पास नरेशन के लिए जाएगी ओके इन प्रोडक्शन का आना बजरंगी भाईजान टू स्क्रिप्ट इ रेडी राइट सर द स्क्रिप्ट इज रेडी इज ओनली गोइंग टू फाइंड सम टाइम टू नरेट टू द सलमान भाई हीरो एंड देन वी विल सी व्हाट हैपेंस नेक्स्ट थैंक यू ये तो लेटेस्ट न्यूज़ है मेरा कहना है सर सर सर भाई आजकल घर में ही रहते हैं जल्दी से नरेट कर दीजिए क्योंकि भाई अगर घर से बाहर निकले प्यार मोहब्बत में कोई दूसरी फिल्म साइन करके आएंगे
और हम उनके प्यार में फिर अपने पैसों में आग लगा आएंगे बजरंगी भाईजान की सबसे बड़ी यूएसपी ही उसकी स्टोरी और स्क्रीन प्ले उसे भी केवी विजेंद्र प्रसाद जी की देखरेख में लिखा गया था उसके ऊपर सलमान भाई की एक्टिंग भी दमदार थी अब ये कहानी क्या होगी इस फिल्म की कैसी होगी इसका तो पता नहीं लेकिन इस फिल्म के सामने दो सबसे बड़ी अड़चनें अभी से खड़ी हो गई हैं सबसे पहली अड़चन ये है कि इसे डायरेक्ट कौन करेगा भैया कबीर खान की आखिरी दो फिल्में ट्यूबलाइट और 83 बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक छोड़ो लड़खड़ा के भी नहीं चल पाई
इनमें से एक तो खुद सलमान खान के साथ बनाई गई थी फिर भी नहीं चल पाई तो उनके चांस तो भैया कम लग रहे हैं दूसरी प्रॉब्लम है इसकी कंटिन्यूएशन बजरंगी भाईजान जहां खत्म हुई थी वहां से लेकर अभी तक में बहुत अंतर आ चुका होगा कहानी को कैसे कंटिन्यू किया जाएगा बताइए वैसे मार्केट में चल रही खबरों की माने तो सलमान खान खुद एसएस राजा महली के साथ काम करने में इंटरेस्टेड है अगर राजावली सर इस फिल्म के लिए हां कर देते हैं तो भाई साहब भाई के फैंस की जिंदगी में ढली हुई चांदनी दोबारा लौट आएगी
उनके सूने अंगने में फिर से तीतर बटेर नाचने लगेंगे उनकी लहराती जुल्फों में फिर से एक कशिश आ जाएगी और फिर से उन्हें ये यकीन हो जाएगा कि भाई इज बैक इस फिल्म के लिए जो इमोशंस और टीम चाहिए वो राजावली सर के पास पहले से ही है वहीं वो नेक्स्ट ईयर तक तक महेश बाबू की फिल्म को शूट करके खत्म भी कर देंगे ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है तो अगर वो बजरंगी भाईजान को हाथ लगाते हैं तो यह सबसे बड़ी न्यूज़ होगी ब्रो खैर आपको क्या लगता है बजरंगी भाईजान टू कब आएगी और इसकी कहानी क्या होगी
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये
1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे
2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई
3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी
Stay Powered Up
Portable and Efficient: The Best Solar Generators for Home Backup
best solar generator for home backup http://www.olargener-ackup.com .
Сравнительный обзор больших 3D принтеров
большой 3д принтер для больших фигур купить https://www.lastyu-bigpech.ru .
Upgrade Your RV with the Best Solar Generator
solar generator with 50 amp rv outlet https://www.argener-rv4.ru/ .
Power Your Adventures with Solar Energy
Must-Have Solar Panels for Your Camping Gear
folding solar panels for camping https://stport-solarpanels.ru .
plumbing supply san jose ca plumbing supply san jose ca .