Chote miya bade miya hindi film review
Download
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का रिव्यू और सलमान खान ने ईद पर क्या कहा ?
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय और टाइगर इंटरव्यू जब दे रहे थे और टाइगर से पूछा गया कि आपको फिल्म के रिलीज के पहला कैसा महसूस हो रहा है टाइगर ने कहा फटी पड़ी है कसम से बता रहा हूं टाइगर भाई जैसा आपका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है ना और जितनी फ्लॉप फिल्में देकर अक्षय कुमार आ रहे हैं यह फिल्म देखने से पहले ऑडियंस की भी फटी पड़ी थी उनको लग रहा था कि कहीं ऐसा ना हो कि ईद के हम आपको अपनी ईदी दें और फिर बदले में हमको क्या मिले दुख दर्द पीड़ा कष्ट तकलीफ हैं क्योंकि देखो लोगों को तो ईद पर सलमान खान को देखने की आदत है
बीच में तो लोगों को ये भी लगने लगा था कि ईद चांद देखकर नहीं सलमान खान की फिल्म देखकर मनाई जाती है वैसे सलमान खान और ईद से याद आया कि सलमान खान ने कल अपने सोशल मीडिया पर ये अनाउंस कर दिया कि ये वाली ईद मैदान और बड़े मियां छोटे मियां देखकर मनाइए अगली वाली सिकंदर के साथ मनेगी यानी उन्होंने अपनी अगली फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है और रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है ईद 2025 की इसके बारे में और बात करेंगे लेकिन उससे पहले आज रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां कैसी लगी उस पर अपनी ओपिनियन दे देते हैं
फिल्म खुलती है एक डायलॉग के साथ कि एक नया दुश्मन पुराना दोस्त होता है यह डायलॉग है फिल्म के विलन कबीर का जिसको निभा रहे हैं पृथ्वीराज कबीर इंडिय नामी पर हमला करके एक पैकेज चुरा लेता है इस पैकेज का कोड नाम भी पैकेज है अरे भाई पंडित जी को बोलकर थोड़ा नामकरण करवा लेते हैं मतलब बजट तो अच्छा अच्छा था ही फिल्म का खैर कोई नहीं इस पैकेज में है भारत का सबसे ताकतवर हथियार एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो अगर कॉम्प्रोमाइज हुई तो बहुत दिक्कत हो जाएगी
कबीर इंडियन आर्म फोर्सेस को 72 घंटे का चैलेंज देता है ये पैकेज ढूंढने के लिए अब मिशन बहुत बड़ा है और दुश्मन बहुत खतरनाक ऐसे में कर्नल आजाद अपने बेस्ट एक्स सोल्जर्स को ये मिशन देने की सोच रहे हैं ये सोल्जर हैं फिरोज यानी अक्षय कुमार यानी बड़े मिया और राकेश यानी रॉकी बोले तो छोटे मिया इनको इस मिशन के लिए कन्विंसिबल मानुषी चिल्लर और भेजने से पहले फिरोज और राकेश की कहानी सुनाते हैं जो फ्लैशबैक में दिखाई गई है जहां पर बड़े मियां और छोटे मियां अफगानिस्तान में एक मिशन पर गए थे और एक इंडियन एंबेसडर को वहां पर एक हॉस्टेल सिचुएशन से कैसे बचाया था
इसी मिशन में इन दोनों का नाम बड़े मियां और छोटे मिया रखा गया कैप्टन मीशा इस काम के लिए राकेश को तो कन्विंसिबल की ट्रॉफी बेंगलुरु को रिजेक्ट कर देती है हर साल भया तो इतना लाइफ खराब हो गया है इतना लाइफ खराब हो गया है मेरा तो मीशा और राकेश को अब ये काम अकेले करना है कैसे कर पाएंगे बड़े मिया की एंट्री फिल्म में दोबारा हो पाएगी अगर हां तो कैसे होगी और सुपर विलन को कैसे हराया जाएगा जी हां जो इंडिया को हराना चाहता है
इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी आपको फर्स्ट वीक में बड़े मिया छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मैदान मूवी से ज्यादा होगा हां या ना अब्बास जफर ऐसी फिल्मों को बनाने में कुछ लोगों के हिसाब से मास्टर हैं उनके सीवी में सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म डायरेक्ट करना उनके अचीवमेंट में लिखा गया है यहां पर भी उन्होंने वही काम करने की कोशिश करी है लेकिन कहीं-कहीं चूक गए हैं फिल्म का स्केल बहुत बड़ा था हाइप भी लगातार बनी हुई थी लेकिन फिल्म उस लेवल पर डिलीवर करती है या नहीं करती है संजू बाबा नहीं मैं ये नहीं कह रहा कि खराब फिल्म है
लेकिन जिस तरीके से राजू हिरानी थ्री इडिएट्स और मुन्ना भाई बनाने के बाद अगर डंकी बना दें तो डिसपिटर होती है ना उसी तरह अली अब्बास अगर सुल्तान और टाइगर जिंदा है बनाने के बाद ये बना देते हैं तो थोड़ा दिल दुखे का लोगों का कोई स्पॉयलर मैं नहीं देना चाहता इसलिए बस इतना बताऊंगा कि इतना पावरफुल विलन और इतने ताकतवर हीरो आपस में क्यों भीड़ रहे हैं
उसकी जो जो बैक स्टोरी है वो उतनी कन्विंसिंग नहीं लगती कई जगह मूवी स्ट्रेच भी लगती है लेकिन फिल्म की बेस्ट बात है अक्षय कुमार और टाइगर का रोमांस जी हां कसम से इतना बढ़िया तो अक्षय कुमार मुझे टविंकल खन्ना के साथ नहीं लगते जितना टाइगर के साथ लग रहा है फिल्म को लाइट रखने के लिए दोनों ने बीच-बीच में नोक झोंक रखी है जो बढ़िया है और ज्यादातर बार जो जोक्स मारे गए हैं
वो प्रॉपर्ली लैंड भी किए हैं एक मेजर डिपॉट मेंट जो बहुत सारे लोगों को लगेगी वो हैथ राज सुकुमारन के किरदार से टीजर और ट्रेलर में वो फिल्म का बेस्ट पार्ट लग रहे थे लेकिन फिल्म में ऐसा नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद ईद की छुट्टी है और एक्शन एकदम जबरदस्त और भयंकर है खासकर जो ओपनिंग सीक्वेंस है उसे देखकर आप हॉलीवुड भूल जाओगे ब्रो इस बात की गारंटी कई लोग दे रहे हैं इसलिए अपनी ईदी टिकट के पैसों पर खर्च करना चाहो तो कर सकते हो वन टाइम वॉच डेफिनेटली है अगर आपने फिल्म देख ली है
ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस पेज पर जाये
1. राम मंदिर बदलेगा भारत को राम मंदिर में हर महीने चढ़ाये जाते हैं इतने पैसे
2. क्या हार्दिक पंड्या के साथ सही और ईशान किसन श्रेस अइयर के साथ गलत कर रही है बीसीसीआई
3.पेपर लीक से परेशान होकर 28 साल के बृजेश पाल ने अपनी जान दे दी