Ram mandir ki puri kahani ?

राम मंदिर की पूरी कहानी  ?

दो राय ही नहीं है कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या पूरी दुनिया में हिंदुओं की सबसे पवित्र जगह बन गई है भारत से लेकर अमेरिका तक और अफ्रीका से लेकर फीजी तक दुनिया भर में रहने वाला हर हिंदू एक बार अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के दर्शन जरूर करना चाहता है लोगों की श्रद्धा का तो यह आलम है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बाहरी गाड़ियों के आने की मनाही थी तो लोग 100 किमी दूर से ही अयोध्या के लिए पैदल निकल पड़े

22 जनवरी की रात अयोध्या धाम पहुंचे तो पता लगा कि सारे होटल बुक है मगर प्रभु को लेकर आस्था ऐसी थी कि सारी रात लोगों ने ठंड में जागकर सड़क पर ही गुजार दी और फिर 23 जनवरी को दर्शन करने के लिए सुबह 5:00 बजे से लाइनों में लग गए और ये किसी एक या दो लोगों की नहीं बल्कि हजारों लोगों की कहानी है लोगों की यही आस्था भगवान राम को लेकर उनका यही प्रेम बताने के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में अयोध्या में भक्तों का  सैलाब उमड़ने वाला है

 

 

राम मंदिर से रोजगार

एक अनुमान के मुताबिक अयोध्या में हर रोज 5 से 10 लाख लोग दर्शन करने आ सकते हैं मतलब एक साल के अंदर 20 करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे अब इन करोड़ों श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए सैकड़ों होटल चाहिए होंगे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए टैक्सिया चाहिए होंगी यहां आने वाला हर श्रद्धालु अगर 10000 भी खर्च करे तो एक साल में सिर्फ अयोध्या में होने वाली कमाई दुनिया की कई देशों की पूरी जीडीपी से भी ज्यादा हो जाएगी

अकेले अयोध्या ही नहीं अयोध्या से 100 किलोमीटर दूर तक रहने वाले हर किसान दुकानदार व्यापारी की लाइफ हमेशा हमेशा के लिए बदल जाएगी बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अकेले श्री राम जी का मंदिर ही यूपी को कुछ सालों में एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में बड़ा रोल निभा सकता है अकेले राम मंदिर इतने लोगों को रोजगार दे देगा जितना सैकड़ों हजारों फैक्ट्रियां भी मिलकर नहीं दे सकती तो कैसे प्रभु श्रीराम का एक मंदिर अयोध्या की या यूं कहूं कि उत्तर प्रदेश की या यूं कहूं कि पूरे भारत के रिलीजस टूरिज्म की तकदीर बदलने वाला है

यकीन मानिए जो आंकड़ा मैं आपको बताने वाला हूं वह आपके होश उड़ाकर रख देगा और कोई भी आज के बाद अगर आपसे यह पूछे कि मंदिर बनाने से क्या मिलेगा तो आप उसका मुंह बंद कर सकते हैं ठीक है तो आइए ऐसे लोगों का मुंह बंद करने की कार्यवाही शुरू करते हैं

 

 

प्रभु राम भारत के सबसे बड़े धार्मिक ब्रांड ही नहीं सबसे बड़े बिजनेस ब्रांड भी बन गए

22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो बहुत से जलन खोर लोग यह सवाल करने लगे कि मंदिर तो बन गया अब क्या करें इससे किसी को रोजगार मिलेगा क्या इससे अच्छा तो इतने पैसे में अस्पताल बना देते ये कर लेते वो कर लेते कुल मिलाकर ऐसे जलन खोर का यही कहना था कि मंदिर बनाने बनाने से क्या होगा ये बनाना तो पैसे की बर्बादी है और इससे कुछ होने वाला है नहीं

ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर राम मंदिर से मिलेगा क्या इसे एक लाइन में यूं समझ लीजिए कि जो अयोध्यावासी आज से पहले साल भर में जितना नहीं कमाते थे उससे कई गुना ज्यादा पैसा वो अगले एक दो महीने में ही कमा डालेंगे लेकिन कैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से लाखों करोड़ों लोगों की लाइफ बदल जाएगी और दूसरे शब्दों में यूं कहूं तो धार्मिक ही नहीं भगवान श्री राम जल्द ही देश के सबसे बड़े बिजनेस ब्रांड भी बनने वाले हैं

मतलब सिर्फ भगवान राम से जुड़ी चीजों का कारोबार इतना हो जाएगा जितना शायद ही इस देश में किसी और चीज का हो दोस्तों इस वक्त देश में 200 से 250 शहर ऐसे हैं जो पूरी तरह शहर में मौजूद एक बड़े मंदिर की वजह से चलते हैं नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन यानी एनएसएसओ के मुताबिक भारत में धर्म से जुड़ी अर्थ व्यवस्था तकरीबन 3 लाख करोड़ की है

 

 

देश की कुल जीडीपी में इसका योगदान सवा फीदी के आसपास है देश के कुछ सबसे बड़े मंदिरों की बात करें

तो अकेले तिरुपति बालाजी मंदिर की सालाना आय 3000 करोड़ है शिर्डी मंदिर की सालाना आय 500 करोड़ है और तो और हर साल होने वाली कावड़ यात्रा का कारोबार भी 250 करोड़ के आसपास का है अब हम अयोध्या पर आते हैं अयोध्या धाम में भगवान राम का मंदिर बनना पिछले 500 सालों की सबसे बड़ी घटना है भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक शायद ही देश का कोई कोना ऐसा हो जहां भगवान श्री राम पूजे ना जाते हो यही वजह है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी दुनिया से हिंदू श्रद्धालु यहां आने के लिए बेकरार हुए बैठे हैं

जय श्री राम जय श्री राम एक ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक हर साल कम से कम 5 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आएंगे कुछ एजेंसीज का तो मानना है कि यह फिगर 10 करोड़ तक जा सकता है इससे उत्तर प्रदेश को हर साल 25 से 3 हजार करोड़ की आमदनी होगी मतलब अयोध्या के मेकओवर पर खर्च हुए 80000 करोड़ रूपये तो ऐसा लग रहा है सिर्फ 3 साल में ही पूरे हो जाएंगे इस तरह राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या में होटल्स एयरलाइंस हॉस्पिटैलिटी एफएमसीजी ट्रेवल सीमेंट समेत तमाम ऐसे सेक्टर्स हैं

 

 

जिनको बंपर फायदा होने वाला है हालत ये है कि 2020 में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से अब तक प्रॉपर्टी के प्राइस चार गुना से 20 गुना तक बढ़ चुके हैं ताज ग्रुप यहां दो फाइव स्टार होटल का कंस्ट्रक्शन शुरू कर चुका है हयात और ओराय भी यहां पर फाइव स्टार होटल ला रहे हैं इस वक्त अयोध्या में कुछ ही होटल है अभी यहां 75 नए होटल पाइपलाइन में ओयो ग्रुप भी यहां 1000 होटल रूम्स और जोड़ने की कोशिश कर रहा है

अब जो लोग ये पूछ रहे थे कि राम मंदिर से क्या फायदा होगा उनकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी शहर में एक नॉर्मल सा टू स्टार होटल 20 कमरों वाला भी खुलता है तो वहां शेफ से लेकर मैनेजर हाउसकीपिंग और बाकी स्टाफ को मिलाकर 20 30 40 से 50 लोगों तक का स्टाफ चाहिए होता है मैं यहां छोटे से छोटे होटल की बात कर रहा हूं बॉस अब इन होटलों में काम करने के लिए सारा स्टाफ दूसरे शहरों से तो आएगा नहीं हो सकता है कोई सीनियर मैनेजर आ जाए या कोई शेफ आ जाए मगर बाकी लोग तो लोकल ही रखने ना पड़ेंगे हेलो इस तरह सीधे-सीधे एक होटल में 20 30 से 40 लोगों को रोजगार मिल सकता है

40 लोगों को रोजगार देने का मतलब है इतने ही परिवारों का पेट भरा जाएगा अब आने वाले 2 सालों में अयोध्या में और उसके आसपास ऐसे 500 होटल भी खुलते हैं तो आप अंदाजा लगाइए कि अकेले हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से कितने लोगों को को एंप्लॉयमेंट मिलने वाला है बताइए इतना ही नहीं यूपी सरकार ने तो होम स्टे योजना चलाकर आम लोगों को ही ये ऑफर दे दिया है कि वो अपने घर को होम स्टे में तब्दील करके अपने घर से ही कमाई कर सकते हैं

 

 

अब तक 600 घरों को सरकार की इस होम स्टे योजना से जोड़ा जा चुका है अयोध्या के अधिकारी तो खुशी-खुशी यह बता रहे हैं कि इस होम स्टे योजना के बाद जो लोग अयोध्या में अपना घर छोड़कर कहीं और चले गए थे कमाने खाने वो अपने घरों में होम स्टे चलाने दोबारा अयोध्या आ गए हैं मतलब क्या कमाल कमाल के चेंजेज हो रहे हैं

आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते अभी तो मैं सिर्फ होटल इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं सभी जानते हैं कि किसी शहर में अगर कोई टूरिस्ट जाता है तो होटल धर्मशाला में ही रुकता है वो बाहर रेस्टोरेंट और ढाबे में खाना खाने जाता है तो भैया ढाबे वालों का भी कारोबार बढ़ेगा वही टूरिस्ट अगर शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए टैक्सी लेगा तो ट्रांसपोर्ट वालों की भी चांदी होगी

यही टूरिस्ट मंदिर में चढ़ाने के लिए फूल लेगा प्रसाद लेगा सविनय शॉप से सविनी लेगा वो सरयू के घाट पर जब जाकर दिए जलाए तो दिए भी लेगा मतलब मैं एक मंदिर से पैदा होने वाले सारे कारोबार अगर यहां गिनाने लगूं तो शायद पूरा दिन इसी में निकल जाए और ऐसा नहीं है कि राम मंदिर का फायदा सिर्फ अयोध्या तक ही रहने वाला है अयोध्या के आसपास गोंडा से 12 बंकी अमेठी अंबेडकर नगर सुल्तानपुर सबको इसका बेनिफिट मिलेगा सच तो यह है कि लाखों श्रद्धालुओं के आने के बाद अकेले अयोध्या हर चीज की डिमांड पूरी नहीं कर पाएगा

 

 

इतने लोगों के आने से फल सब्जियों और दूध की जो डिमांड बढ़ेगी उसका सीधा फायदा किसानों को होगा फैक्ट तो यह है कि अयोध्या में जो डिमांड पैदा होने वाली है उसे प्रयागराज गोरखपुर और वाराणसी जैसे पड़ोसी जिलों को मिलकर पूरा करना पड़ेगा अच्छा यहां मैं एक बात और जोड़ दूं कि जो भाई लोग मंदिर को हिंदू और मुस्लिम से जोड़कर यह साबित करने पर तुले हैं कि इससे तो एक वर्ग खुश नहीं है

अरे भैया जब मंदिर से हर गली कूचे को फायदा होगा तो क्या वो फायदा किसी एक खास धर्म के आदमी को ही होगा क्या जो मुस्लिम भाई अयोध्या में रेस्टोरेंट या होटल खोलकर बैठे हैं क्या मंदिर की कृपा उन पर नहीं बरसेगी क्या और क्या उनके यहां लोग खाना खाने नहीं जाएंगे अगर वो इन इलाकों में गाड़ी चलाएंगे तो क्या टूरिस्ट उनकी गाड़ी में आकर नहीं बैठेगा बिल्कुल बैठेगा उस एरिया में अगर उन की जमीन है तो क्या उनकी जमीनों के दाम 10 गुना नहीं बढ़े हैं बिल्कुल बढ़े हैं

और यह बात वो भी समझते हैं तो एंड में हर चीज तो धंधे पर ही टिकी है ना अगर मंदिर बनने से किसी को रोजगार मिल रहा है उसका धंधा बढ़ रहा है तो वो इससे खुश होगा कि नहीं होगा एंड में सबको काम करके अपने परिवार को ही तो खुश करना है और परिवार की खुशी से बढ़कर दुनिया में और क्या है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि अयोध्या अगर आज चमक रही है तो इसमें एक बड़ा क्रेडिट स्टेट गवर्नमेंट को भी जाता है

 

 

अयोध्या में बहुत काम किया गया है जैसे

अदालत के फैसले से 3 साल पहले ही योगी आदित्य जी ने मुख्यमंत्री बनते ही पहला काम तो यह किया कि उन्होंने अयोध्या को मुंसिपल कॉरपोरेशन में बदल दिया जिससे उसका बजट बढ़ा उसकी ताकत बढ़ी और उसी वक्त से शहर को चमकाने का काम धीरे-धीरे शुरू हुआ और जब फैसला आया तो सरकारों ने अयोध्या पर अपना खजाना खोल दिया अयोध्या में राम मंदिर से 7 किमी दूर 14 बीघा जमीन पर 219 करोड़ लगाकर नया बस अड्डा बनाया गया है मंदिर से बस कुछ ही दूरी पर 50 करोड़ लगाकर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया गया है और 50 करोड़ लगाकर नए एयरपोर्ट का पहला फेज का काम काम पूरा कर लिया गया है

एयरपोर्ट के पहले फेज का काम पूरा होने के बाद हर साल 10 लाख लोगों के यहां लैंड करने का अनुमान है और जब एयरपोर्ट कंप्लीट हो जाएगा तो हर साल यहां 60 लाख लोग आ सकेंगे यहां तक कि नए रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड करके इस लायक बनाया गया है कि वहां डेली 60000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं आपको ये भी बता दें कि एयरपोर्ट बनने के साथ ही हर दिन एयरलाइन कंपनियां अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए अपनी फ्लाइट शुरू कर चुकी है इंडिगो ने दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी है एयर इंडिया ने बेंगलुरु को कोलकाता और दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान किया है और शुरू भी हो गई है स्पाइस जट और अकासा एयर ने भी कई सिटी से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान किया है

 

 

इसके अलावा आईआरसीटीसी ने अयोध्या के लिए टूर पैकेज का ऐलान भी किया है ट्रेवल कंपनियों का कहना है कि भारत ही नहीं साउथ अफ्रीका अमेरिका इंग्लैंड और फीजी तक से लोग अयोध्या आकर दर्शन करना चाहते हैं यहां तक कि लोग इसके लिए कितना भी पैसा खर्च करने को तैयार हैं कंपनियों का कहना है कि हमारे पास इतनी बुकिंग्स आ रही है कि हमारे लिए इसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा है

अयोध्या को लेकर लोगों का क्रेज इतना है कि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आते ही google  3 % तक बढ़ गई दोस्तों फोब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 पर की एनुअल ग्रोथ के हिसाब से 2033 तक भारत में टूरिज्म का कुल कारोबार 443 अरब डॉलर का हो जाएगा इन्हीं फोब्स ने 2022 में भारत को दुनिया का सातवां सबसे खूबसूरत देश बताया था भारत में कुल 42 42 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं इस लिहाज से भी भारत दुनिया में छठे नंबर पर है

इतनी वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स और किसी देश में नहीं है और अब तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है इसके बाद सिर्फ इस मंदिर को देखने अयोध्या और भारत आने वालों का जो नंबर होगा ना भाई साहब उसे आप सिर्फ इमेजिन ही कर सकते हैं क्या समझे आप सोचिए अदालती फैसलों के महज 3 साल में अयोध्या में जमीन की कीमतें 10 से 20 गुना तक बढ़ गई अभी तो राम मंदिर का पूरा कॉम्प्लेक्टेड भी खड़े हो जाएंगे इन सब के चलते अयोध्या और उसके आसपास 200 किमी तक जो डेवलपमेंट होगा

उसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते और इन सब के बावजूद कुछ लोग यह पूछते हैं कि मंदिर से मिलेगा क्या मंदिर से हम भक्तों को खुशी और प्रभु राम का आशीर्वाद तो मिलेगा ही साथ ही मंदिर से इतने लोगों को रोजगार भी मिलेगा जितना कोई बड़े से बड़ा कारोबार भी नहीं दे पाए इसीलिए मैंने शुरू में कहा है कि प्रभु राम भारत के सबसे बड़े धार्मिक ब्रांड ही नहीं सबसे बड़े बिजनेस ब्रांड भी बन गए

 

Ram mandir ki puri kahani

 

भगवान श्री राम के मंदिर का न बनना इस देश की आत्मा पर बहुत बड़ा बोझ था प्रभु श्री राम की संतान होने के नाते यह एक ऐसा अधूरा फर्ज था जो हमें सालों पहले पूरा कर देना चाहिए था और आज सैकड़ों सालों बाद आत्मा से वो बोझ दूर हुआ है वो फर्ज पूरा हुआ है तो इस देश की किस्मत भी जरूर मुस्कुराए गी

भगवान तो आए ही हैं उनके साथ लक्ष्मी जी भी आएंगी मेरी यही प्रार्थना है कि भगवान श्री राम के मंदिर के इस प्रताप से इतने लोगों का पेट भरे इतने लोगों को रोजगार मिले इतने लोगों के बच्चों को खुशियां मिले कि वो कभी खत्म ही ना आखिर उस इंसान से ज्यादा खुशनसीब और कोई नहीं हो सकता जिसे इस बात की तसल्ली है कि वह अपने पैसों से अपने परिवार वालों को खुशियां दे पा रहा है

बाकी होई वही जो राम रची राखा प्रभु श्री राम के चरणों में हम सब की तरफ से सादर नमन और वंदन उम्मीद करते हैं कि राम मंदिर से जुड़ा हमारा ये ब्लॉग भी आपको पसंद आया होगा अच्छी लगी हो  तो प्लीज इसे और भी लोगों तक पहुंचाए शेयर करिए और उन सब तक तो जरूर पहुंचाए जो ये आपसे सवाल पूछते थे कि राम मंदिर बनने से फायदा क्या होगा

 

Ram mandir ki puri kahani

 

1 सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों को लात मारते हुए एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो गया पूरा सच क्या है जानते है 

2. बच्चों का क्या कसूर था किउ मार डाला सामने आया बदायूं घटना का पूरा सच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *